Nagpur News: नागपुर शहर में जल्द आरंभ होगें 11 ईवी चार्जिग स्टेशन

नागपुर शहर में जल्द आरंभ होगें 11 ईवी चार्जिग स्टेशन
3 स्थानों पर निर्माणकार्य पूरा

Nagpur News महानगरपालिका से शहर में सार्वजनिक-निजी भागीदारी से 11 स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन तैयार कर रहा है। अगस्त माह में मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी. बी. के हाथों रहाटे चौक पर भूमिपूजन किया गया था। तीन माह में चार्जिग स्टेशनों का काम पूरा किया जाना था, लेकिन जगह को खाली करने, बुनियादी सुविधा तैयार करने और बिजली की उपलब्धता को पूरा करने में समय लग गया है। हालांकि अब तक शहर में तीन स्थान वाड़ी नाका, यशवंत स्टेडियम परिसर और रहाटे कालेानी में चार्जिग् स्टेशनों को स्थापित करने का काम पूरा हो गया है।

दिसंबर माह तक शहर में सभी चार्जिग स्टेशनों को आरंभ करने का दावा मनपा के अधिकारी कर रहे हैं। इस साल अगस्त माह में शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन निर्माण के लिए रिलायन्स बी.पी. इन्फ्रा लिमिटेड, मुंबई को कार्यादेश दिया गया है। शहर के जयताला बाजार चौक (ऑरेंज स्ट्रीट), रहाटे कॉलोनी चौक (पीकेवी की जगह के समीप), दयानंद पार्क, पुलिस मोटर ट्रॉन्सपोर्ट सेक्शन काटोल रोड, पत्रकार भवन के समीप पार्किंग में, वाडी नाका अमरावती रोड, फुटाला में पुलिस चौकी समीप, बुधवारी बाजार सक्करदरा जलकुंभ के समीप, शांतिनगर मेन रोड, जलकुंभ के समीप, अंजूमन कॉलेज मंगलवारी कॉम्प्लेक्स, सेंट्रल बाजार रोड पर तुली एम्पीरियल हॉटेल की पार्किग के सामने चार्जिग स्टेशन को बनाया जा रहा है। इन चार्जिग स्टेशनों पर 2 व्हीलर, 3 व्हीलर समेत चार पहिया वाहनों की चार्जिग होगी।

तीन स्थान पर उपकरण लगे : शहर में 11 में से 3 स्थानों पर आधारभूत सुविधा के रूप में उपकरणों को लगा दिया गया है। महावितरण कंपनी से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराते ही चार्जिग स्टेशनों को आरंभ कर दिया जाएंगा। पीपीपी मॉडल में रिलायन्स बीपी इंफ्रा को 11 स्थानों पर मनपा प्रशासन से जगह दी गई है। इन जगहों के बदले प्रतिमह करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का किराया मनपा प्रशासन को मिलेगा। चार्जिग् स्टेशनों को स्थापना के बाद 8 सालों तक संचालन और देखभाल की जिम्मेदारी रिलायन्स प्रबंधन की होगी।

जल्द ही आरंभ होगें : रिलायन्स बीपी इंन्फ्रा के सहयोग से स्थापित होने वाले 11 में से 3 स्थानों पर काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही 8 स्थानों पर काम को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास हो रहा है। ऐसे में शहर में इलेक्ट्रीक वाहनों को चार्जिग सुविधा मिलने से पर्यावरणपूरक वाहन संचालन संभव होगा। - राजेद्र राठोड, कार्यकारी अभियंता, विद्युत विभाग


Created On :   15 Oct 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story