- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गडकरी ने कहा - धुले जिले की सड़क...
New Delhi News: गडकरी ने कहा - धुले जिले की सड़क परियोजना 2026 में पूरी होने की उम्मीद, पूरा नहीं हो पाया है महत्वपूर्ण हिस्सा

- सरकार ने माना, पूरा नहीं हो पाया है महत्वपूर्ण हिस्सा
- पुणे–कोल्हापुर रोड पर तेजी से होगा काम
New Delhi News. केंद्र सरकार ने यह माना है कि धुले जिले में 2010 में पूरा हो चुका सड़क परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा अब तक पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान इसे स्वीकार करते हुए कहा कि राजमार्ग निर्माण के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में राज्य सरकार की धीमी प्रगति और अधूरी औपचारिकताओं के कारण लगातार देरी हुई। लोकसभा में धुलिया से कांग्रेस सांसद डॉ शोभा बच्छाव ने इस मामले को उठाते हुए आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बावजूद सड़क पर बड़े गड्ढे, अधूरा डामरीकरण और कमजोर पुलिया जैसी समस्याएं अब भी मौजूद हैं। इस पर गडकरी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सभी तकनीकी कमियों के दूर होने तक प्रोजेक्ट को पूर्ण नहीं माना जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय जल्द ही नई प्रगति रिपोर्ट लेकर आएगा, ताकि सड़क स्थानीय लोगों के लिए सुगम और सुरक्षित बन सके।
नितिन गडकरी ने कहा कि 2016 में पहली बार सड़क का निर्माण पूरा हुआ, लेकिन इसके बाद हुए निरीक्षण में कई गंभीर खामियां मिलीं। वर्ष 2021 में भी कई हिस्सों में मरम्मत की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने बताया कि 118 किलोमीटर के इस मार्ग में 56 किलोमीटर का काम पूरा हुआ है। इस परियोजना के शेष कार्य के लिए 2026 तक की समयसीमा तय की गई है।
यह भी पढ़े -नकली जन्म प्रमाणपत्र मामले में सोमैया ने पूछा - केवल 7 फर्जी लाभार्थियों पर ही केस, बाकियों पर कार्रवाई कब
पुणे–कोल्हापुर रोड पर तेजी से होगा काम
नितिन गडकरी ने कहा कि पुणे–कोल्हापुर सड़क देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण मार्ग है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इस पर काम तेजी से आगे बढ़ेगा। प्रश्नकाल के दौरान सुप्रिया सुले द्वारा पूछे गए पूरक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि पुणे–सातारा हिस्सा पहले रिलायंस के पास था, जिसे टर्मिनेट कर दिया गया है। अब इस पर दोबारा प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पूरे मार्ग का नया अध्ययन चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुणे वेस्टरली बाईपास की सर्विस रोड उनके विभाग ने अपने बजट से बनानी शुरू की है। पुणे से सतारा तक के सुधार के लिए 6,000 करोड़ रुपए का डीपीआर तैयार है और विभाग जल्द काम शुरू करेगा।
Created On :   4 Dec 2025 7:49 PM IST












