Nagpur News: मध्य रेलवे की पहल : नागपुर में तत्काल टिकट बुकिंग पर नया ओटीपी नियम

मध्य रेलवे की पहल : नागपुर में तत्काल टिकट बुकिंग पर नया ओटीपी नियम
रिजर्वेशन काउंटरों पर यह सुविधा उपयोगी साबित होगी

Nagpur News महाराष्ट्र के प्रमुख रेलवे हब नागपुर जंक्शन पर रोजाना हजारों यात्री तत्काल टिकट के लिए कतारें लगाते हैं, लेकिन दलालों और फर्जी बुकिंग की समस्या से असली यात्रियों को परेशानी होती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। मध्य रेलवे ने 6 दिसंबर से अपनी कुछ प्रमुख ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी-आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली लागू करने का ऐलान किया है।

रोजाना 600 टिकट बुक होते हैं : यह नई प्रणाली कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों, अधिकृत एजेंटों और आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप के माध्यम से बुक किए गए तत्काल टिकटों पर लागू होगी। प्रक्रिया सरल है। बुकिंग के समय यात्रियों को दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा। ओटीपी सत्यापन सफल होने पर ही टिकट जारी किया जाएगा। नागपुर जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटरों पर यह सुविधा विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी, जहां रोजाना 500-600 तत्काल टिकट बुक होते हैं। स्थानीय रेलवे अधिकारियों के अनुसार इससे नागपुर से दिल्ली, पुणे, हावड़ा और हैदराबाद जैसे शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा।

पारदर्शिता बढ़ेगी : इस उपाय का मुख्य उद्देश्य तत्काल कोटा में पारदर्शिता बढ़ाना, दुरुपयोग रोकना और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देना है। "नागपुर जैसे व्यस्त स्टेशनों पर दलालों की सक्रियता से आम यात्री प्रभावित होते हैं। ओटीपी सिस्टम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि, केवल सही व्यक्ति ही टिकट बुक कर सके। "यह कदम रेलवे के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित वेरिफिकेशन और नवंबर से काउंटर बुकिंग पर पायलट प्रोजेक्ट शामिल है। यह सुविधा 6 दिसंबर से निम्नलिखित ट्रेनों के लिए लागू होगी, जिनमें से कई नागपुर जंक्शन (नागपुर) या आस-पास के स्टेशनों से गुजरती या समाप्त होती हैं। नागपुर से इन ट्रेनों के तत्काल टिकट बुकिंग अब ओटीपी पर निर्भर करेंगे।

इन ट्रेनों के लिए लागू होगी

12219 एलटीटी - सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस

12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस

12223 एलटीटी - एर्नाकुलम जंक्शन दुरंतो एक्सप्रेस

12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस

12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन जंक्शन दुरंतो एक्सप्रेस

12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस

12290 नागपुर-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस

12293 एलटीटी-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस

12298 पुणे-अहमदाबाद जंक्शन दुरंतो एक्सप्रेस

20101 नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

20670 पुणे-हुबली जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस

20673 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस

20674 पुणे - छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस वंदे भारत एक्सप्रेस

12025 पुणे-हैदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस

22221 सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन जंक्शन राजधानी एक्सप्रेस (5 दिसंबर से प्रभावी)

Created On :   4 Dec 2025 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story