- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दीक्षाभूमि का किसी तरह का विकास...
Nagpur News: दीक्षाभूमि का किसी तरह का विकास प्रारूप मंजूर नहीं हुआ

Nagpur News दीक्षाभूमि स्मारक समिति ने दीक्षाभूमि विकास के संबंध में किसी भी तरह के विकास प्रारूप को मंजूरी नहीं दी है। तीसरा प्रारूप मंजूर होने की खबरें चल रही हैं, लेकिन इस मंजूरी बाबत समिति के सदस्यों के साथ कोई संयुक्त बैठक नहीं हुई। दीक्षाभूमि का विकास करने के लिए समिति खुद अग्रसर है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के समिति के सभी सदस्यों की बैठक लें, यह निवेदन समिति के सचिव डॉ. राजेंद्र गवई ने किया।
किसी भी सदस्य से कोई चर्चा नहीं हुई : दीक्षाभूमि में पत्र-परिषद में डॉ. गवई ने कहा कि, प्रारूप मंजूरी के लिए किसी सदस्य के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है। 27 नवंबर को एनएमआरडीए आयुक्त के कार्यालय में दीक्षाभूमि सुधारित विकास प्रारूप मंजूरी के लिए उच्चस्तरीय समिति के सामने प्रस्तुतिकरण किया गया। उस समय में सुधारित विकास प्रारूप निश्चित करने के लिए समाज कल्याण विभाग, दीक्षाभूमि स्मारक समिति, मे. डिजाइन एसोसिएट्स इन कार्पोरेशन की त्वरित बैठक लेकर प्रारूप को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन भूमिगत काम छोड़कर अन्य विकास कार्यों के 4 प्रारूप मे. डिजाइन एसोसिएट्स इन कार्पोरेशन, नोएडा ने 8 सितंबर को समिति को प्रस्तुत किए थे।
यह भी पढ़े -रागी जत्थे भाई प्रेम सिंह जी ने बीर रस में कीर्तन कर जोश भर दिया, संगत ने एक साथ मिलकर किया नाम सिमरन
इसमें से तीसरा प्रारूप स्वीकारने की खबर आयी आई है, लेकिन समिति सदस्यों की बैठक न लेकर तीसरा प्रारूप कब मंजूर किया गया, इसे लेकर सदस्य अनभिज्ञ हैं। डॉ. गवई ने कहा कि, प्रारूप मंजूरी के लिए सभी संस्था व समिति सदस्यों को चर्चा कर योग्य प्रारूप मंजूर कर दीक्षाभूमि के विकास कार्यों को गति दी जाए। पत्र-परिषद में विलास गजघाटे, डॉ. प्रदीप आगलावे, भंते नागदीपंकर, डी.जी. दाभाडे आदि उपस्थित थे।
Created On :   3 Dec 2025 1:46 PM IST














