Nagpur News: नायलॉन मांजा बेचने से पहले ही आरोपी को किया गिरफ्तार

नायलॉन मांजा बेचने से पहले ही आरोपी को किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने 35 हजार का माल किया जब्त
  • गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

Nagpur News पांचपावली थानांतर्गत गुप्त सूचना पर नायलॉन मांजा बेचने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी शेख फारूख शेख सलीम (22), लोधीपुरा, गणेशपेठ निवासी है। आरोपी से 35 मोना काईट लेबल वाला मांजा सहित करीब 35 हजार का माल जब्त किया गया। कार्रवाई गत सोमवार की पुलिस गश्त के दौरान की गई। पांचपावली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, मेहबूब घोड़ेवाले के तबेले के पास ताजनगर का एक युवक नायलॉन मांजा बेचने आया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उसके पास प्लास्टिक की बोरियों में नायलॉन मांजा पाया गया। आरोपी पर धारा 223 व सहधारा 5 व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ थानेदार बाबूराव राऊत व उनकी टीम ने कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारी से धक्का-मुक्की : लकड़गंज थानांतर्गत गंगा-जमुना इलाके में बुधवार को पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध रूप से बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा में घूम रहे दो युवकों ने लकड़गंज थाना के द्वितीय पुलिस निरीक्षक से धक्का-मुक्की की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी संतोष प्रकाश सोलंकी (30) और शिवकुमार रमेश जायसवाल (32), जूनी मंगलवारी, हिंदुस्तान हाईस्कूल के पास, नागपुर निवासी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लकड़गंज थाने के द्वितीय निरीक्षक साईनाथ रामलोड सहयोगियों के साथ गंगा-जमुना क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। तभी एक्टिवा पर सवार दोनों युवक वहां से तेजी से गुजरे। वाहन पर नंबर प्लेट न होने और दोनों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर रामलोड ने पीछा कर उन्हें रोका।

पूछताछ में दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद एक्टिवा की डिक्की खंगाली गई जिसमें एम एच-09-सी क्यू- 0729 नंबर की प्लेट और एक आईफोन बरामद हुआ। इससे दोनों के किसी आपराधिक मंशा में शामिल होने की आशंका और गहराने पर द्वितीय पुलिस निरीक्षक रामलोड ने पुलिस कर्मी प्रमोद बगमारे को निर्देश दिया कि आरोपियों को एक्टिवा सहित चौकी ले जाया जाए।

Created On :   3 Dec 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story