- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- नकली जन्म प्रमाणपत्र मामले में...
Parbhani News: नकली जन्म प्रमाणपत्र मामले में सोमैया ने पूछा - केवल 7 फर्जी लाभार्थियों पर ही केस, बाकियों पर कार्रवाई कब

- सोमैया ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की - नई सूची सौंपी
- केवल 7 फर्जी लाभार्थियों पर ही केस
- सोमैया ने पूछा - बाकियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी
Parbhani News. राज्य के अन्य जिलों की तरह परभणी में भी राजस्व विभाग द्वारा हजारों लोगों को जारी किए गए नकली जन्म प्रमाणपत्रों के मामले में पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने गुरुवार, 4 दिसंबर को परभणी का दौरा किया और राजस्व तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने फर्जी लाभार्थियों की एक और सूची सौंपी तथा अब तक हुई कार्रवाई का हिसाब मांगा।
भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच सोमैया दोपहर साढ़े बारह बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। बैठक में जिलाधिकारी संजयसिंह चव्हाण, अतिरिक्त जिलाधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, सभी तहसीलदार तथा भाजपा नेता बालासाहेब जाधव मुख्य रूप से मौजूद थे। लगभग डेढ़-दो घंटे चली इस बैठक में सोमैया ने परभणी की कुछ तहसीलों से जारी हुए बोगस जन्म प्रमाणपत्रों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, जिले में हजारों फर्जी प्रमाणपत्र बांटे जाने के बावजूद केवल 7 फर्जी लाभार्थियों पर ही अपराध दर्ज हुआ है। शेष के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? साथ ही उन्होंने एक और फर्जी प्रमाणपत्र धारकों की सूची प्रशासन को सौंपी।
सोमैया ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “नकली जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर अवैध रूप से रह रहे इन बोगस नागरिकों के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। अधिकारी ढिलाई न बरतें, कठोर रुख अपनाएं। यदि उदासीनता दिखाई तो उनके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई होगी।” उन्होंने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार ने फर्जी लाभार्थियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए हैं। बांग्लादेशी या अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए एटीएस व एनआईए जैसी एजेंसियां जांच कर रही हैं। इस मामले की गंभीरता को समझें।
मीडिया से बातचीत में सोमैया ने कहा, “राज्य में अब तक 2 लाख 24 हजार फर्जी दाखले-प्रमाणपत्र रद्द किए जा चुके हैं। 27 शहरों में 32 लोगों पर केस दर्ज हुए हैं तथा 5 हजार से अधिक लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह अत्यंत गंभीर मामला है। इसमें फंसे अधिकारियों पर भी भविष्य में मुख्यमंत्री निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने बताया कि आज परभणी जिला प्रशासन को फर्जी लाभार्थियों की एक नई सूची सौंपी गई है। लोगों में इस प्रकरण को लेकर कड़ी कार्रवाई की बड़ी उम्मीद जगी है।
Created On :   4 Dec 2025 7:10 PM IST













