- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- ट्रेन चालक की सतर्कता से टली बड़ी...
Gangakhed News: ट्रेन चालक की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना, अतिवृष्टि का रेलवे पर भी असर

- पटरी के नीचे भूस्खलन, रेलवे ट्रैक धंसा
- कई ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले
Gangakhed News. शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन हुई अतिवृष्टि का असर रेलवे पर भी पड़ा। पडेगांव शिवार में परली रेलमार्ग की पटरी के नीचे भूस्खलन होने से ट्रैक धंस गया। इस कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और अधिकांश ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए। शुक्रवार 26 और शनिवार 27 सितंबर को गंगाखेड़ तहसील में हुई भारी बारिश से ट्रैक के नीचे का भराव खिसक गया। इसकी जानकारी शनिवार सुबह पनवेल–नांदेड़ ट्रेन के चालक ने गंगाखेड़ स्टेशन पर दी। मामले की गंभीरता देखते हुए रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।
शाम लगभग 5 बजे एक मालगाड़ी गुजरने से ट्रैक और धंस गया। इसके चलते शनिवार रात हैदराबाद–पूर्णा, बेंगलुरु–नांदेड़, निज़ामाबाद–पंढरपुर, आदिलाबाद–परली, परली–अकोला, परली–परभणी सहित कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं। पूर्णा–परली और परली–पूर्णा ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहीं।
मरम्मत कार्य के दौरान रेलवे विभाग की मशीन भी ट्रैक से उतर गई। नतीजतन रविवार 28 सितंबर को भी पूर्णा–हैदराबाद, पंढरपुर–निज़ामाबाद, हैदराबाद–पूर्णा, पूर्णा–परली, परली–पूर्णा ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं।
नांदेड़–पनवेल, औरंगाबाद–गुंटूर, साईनगर शिर्डी–सिकंदराबाद, नागपुर–कोल्हापुर, काकीनाडा–साईनगर शिर्डी, अमरावती–पुणे, गुंटूर–औरंगाबाद, तिरुपति–औरंगाबाद जैसी ट्रेनों के मार्ग बदले गए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय पर मिली जानकारी से अनहोनी टल गई और कोई जनहानि नहीं हुई।
Created On :   28 Sept 2025 6:31 PM IST