Purna News: पत्नी की रूमाल से गला घोंटकर हत्या, मामूली विवाद बना खून-खराबे का कारण

पत्नी की रूमाल से गला घोंटकर हत्या, मामूली विवाद बना खून-खराबे का कारण
  • मामूली विवाद में पत्नी की पिटाई
  • पिटाई करने के बाद रूमाल से गला दबाकर हत्या कर दी
  • पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज

Purna News. तहसील के बलसा बुं गांव में सोमवार को एक दर्दनाक वारदात सामने आई। 50 वर्षीय पति ने मामूली विवाद में पत्नी की पिटाई करने के बाद रूमाल से गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, देविदास माणिकराव शिंदे (50) निवासी बलसा का सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच खेत में अपनी पत्नी सुनीता शिंदे (45) से झगड़ा हुआ। सवाल इतना था “दूध क्यों गिराया?” इस मामूली वजह से पहले उसने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और फिर रूमाल से गला घोंटकर उसकी जान ले ली।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही ताडकलस के थाना प्रभारी गजानन मोरे, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन काटेवाडे, नामदेव सुजलोड और तुकाराम आयनले पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा किया।

इस संबंध में मृतका के रिश्तेदार सुरेश देविदास शिंदे (निवासी बरबडी, मूल निवासी बलसा बुं) की शिकायत पर ताडकलस पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

जांच जारी

थाना प्रभारी गजानन मोरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गजानन काटेवाडे मामले की जांच कर रहे हैं। गांव में इस सनसनीखेज घटना से दहशत और आक्रोश का माहौल है।

Created On :   9 Sept 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story