राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा रोड किनारे कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई तेज, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

ग्रेटर नोएडा, 6 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रोड किनारे कूड़ा डालने वाले दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया और उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना ठोंका।
स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आर.के. भारती ने बताया कि क्यूआरटी की टीम ने सेक्टर ज्यू वन के पास सर्विस रोड पर अवैध रूप से कूड़ा डालते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। उसे तुरंत जब्त कर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी इलाके में थोड़ी ही देर बाद एक और ट्रैक्टर-ट्रॉली कूड़ा गिराते हुए पकड़ी गई, जिसे जब्त करने के साथ ही उस पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया। इस तरह दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिकों पर मिलाकर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि जुर्माना भरने के बाद ही ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी 3 सितंबर को क्यूआरटी ने इसी तरह की कार्रवाई में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया था और उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इससे साफ है कि प्राधिकरण इस मामले को लेकर गंभीर है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए इधर-उधर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह का कूड़ा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और तगड़े जुर्माने लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा वासियों से अपील की कि वे प्राधिकरण का सहयोग करें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें।
स्वच्छता अभियान के तहत प्राधिकरण ने यह साफ किया है कि गंदगी फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अब यह शहरवासियों की जिम्मेदारी है कि वे नियमों का पालन करें और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ शहर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Sept 2025 6:51 PM IST