झारखंडः एचडीएफसी डकैती कांड में बिहार के 11 अपराधी गिरफ्तार, हथियार, कार और 5.5 लाख नकद बरामद

झारखंडः एचडीएफसी डकैती कांड में बिहार के 11 अपराधी गिरफ्तार, हथियार, कार और 5.5 लाख नकद बरामद
झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर शहर स्थित एचडीएफसी बैंक में 22 सितंबर को हुई करीब दो करोड़ रुपए की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस वारदात में पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं और एक संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं।

देवघर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर शहर स्थित एचडीएफसी बैंक में 22 सितंबर को हुई करीब दो करोड़ रुपए की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस वारदात में पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं और एक संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं।

पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक नकाब, दो एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल फोन, एक कार और 5.50 लाख रुपए बरामद किए हैं। देवघर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित चार विशेष छापेमारी दलों ने यह सफलता हासिल की है। इन टीमों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर, सारठ, मधुपुर) और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों में लगातार अभियान चलाया।

पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया तथा मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर अपराधियों का सुराग लगाया। कई दिनों की मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे पुलिस ने गिरोह के मुख्य सदस्यों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार (भैरोपुर, थाना बिदुपुर), सन्नी सिंह उर्फ सूरज कुमार सिंह (अदलपुर, थाना सदर), गौतम कुमार (भैरोपुर), अन्नू सिंह उर्फ राहुल सिंह (नगर हाजीपुर), आकाश कुमार (पोखरा मोहल्ला, नगर हाजीपुर), सोनू कुमार (अदलपुर), इंद्रजीत उर्फ कुंदन सिंह (देसरी), रोहित कुमार (भैरोपुर), आनंद राज उर्फ टुकटुक (अदलपुर), रितेश कुमार उर्फ छोटू (अदलपुर), और विशाल कुमार सिंह (बलवा कुआरी, थाना सदर, वैशाली) शामिल हैं।

बता दें कि 22 सितंबर की दोपहर करीब एक बजे मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला था और करीब दो करोड़ कैश लेकर फरार हो गए थे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी हैं, जो पहले भी लूट, चोरी और हथियारबंदी जैसी वारदातों में शामिल रहे।

देवघर पुलिस को आशंका है कि डकैती से पहले इस गिरोह के सदस्यों ने राज्य के अन्य बैंकों और एटीएम की भी रेकी की थी। फिलहाल, पुलिस गिरोह के नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की पहचान में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह खुलासा पुलिस की तकनीकी दक्षता, समन्वय और निरंतर प्रयास का परिणाम है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story