एसआईआर को जेडीयू नेता केसी त्यागी का समर्थन, बोले- राज्यों को सहयोग करना चाहिए

एसआईआर को जेडीयू नेता केसी त्यागी का समर्थन, बोले- राज्यों को सहयोग करना चाहिए
जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों में शुरू की गई एसआईआर प्रक्रिया का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की नियमित और आवश्यक प्रक्रिया है, जिसमें मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाते हैं और 18 वर्ष पूरा करने वाले नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाते हैं।

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों में शुरू की गई एसआईआर प्रक्रिया का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की नियमित और आवश्यक प्रक्रिया है, जिसमें मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाते हैं और 18 वर्ष पूरा करने वाले नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाते हैं।

त्यागी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह पहली बार नहीं किया जा रहा है। चुनाव आयोग की यह कार्रवाई पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को आयोग के साथ सहयोग करना चाहिए। अगर किसी को आपत्ति है तो उसे स्थानीय स्तर पर बीएलओ के पास समय रहते दर्ज कराना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष और पारदर्शी रहना चाहिए तथा विपक्षी दलों के साथ समन्वय बनाना चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर केसी त्यागी ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार का स्वास्थ्य लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी से दस गुना बेहतर है। विपक्ष सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे को उठा रहा है।”

राजद नेता तेजस्वी यादव के वक्फ कानून पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए त्यागी ने कहा कि तेजस्वी यादव को शायद संविधान और शासन व्यवस्था की जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों को राज्य सरकारें रद्द नहीं कर सकतीं। वक्फ कानून एक केंद्रीय प्रावधान है और इसे केंद्र सरकार के निर्देशानुसार लागू किया गया है।”

तेजस्‍वी यादव के सीएम फेस के फैसले पर तेज प्रताप यादव द्वारा दिए गए 'मुख्यमंत्री जनता तय करेगी' वाले बयान पर केसी त्यागी ने कहा, “मैं तेज प्रताप यादव से सहमत हूं। चुनाव के बाद सबसे ज्यादा विधायकों वाला गठबंधन ही मुख्यमंत्री चुनेगा। सिर्फ बयानों से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता।”

अभिनेता सलमान खान द्वारा बलूचिस्तान के मुद्दे पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए केसी त्यागी ने कहा, “भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय बलूचिस्तान का पाकिस्तान में विलय नहीं हुआ था। 1948 में पाकिस्तान ने अपनी सेना का दुरुपयोग करके इसे जबरन कब्जे में ले लिया था।”

उन्होंने कहा, “मैं सलमान खान के बयान से सहमत हूं। उन्हें आतंकी कहना पाकिस्तान की अपनी कमजोरी छिपाने का तरीका है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2025 11:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story