- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- सड़क का काम किए बिना उठाई गई निधि,...
Parbhani News: सड़क का काम किए बिना उठाई गई निधि, ग्रामीणों का रास्ता रोको आंदोलन

- ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा
- 40 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था
- आक्रोशित ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए
Parbhani News. तहसील के धर्मापुरी स्थित ग्रामीण मार्ग क्रमांक 54 की सड़क का काम किए बिना ही संबंधित ठेकेदार द्वारा संपूर्ण निधि निकाले जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इसी मांग को लेकर सोमवार, 25 अगस्त को ग्रामीणों ने परभणी–जिंतूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 752 पर रास्ता रोको आंदोलन किया।
जानकारी के अनुसार, जिला नियोजन समिति की एसआरएफ योजना अंतर्गत इस मार्ग के लिए 40 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था। लेकिन सड़क निर्माण कार्य न होने के बावजूद पूरी राशि निकाल ली गई। बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने से आक्रोशित ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए।
इस आंदोलन में संतोष देशमुख, तानाजी कदम, नवनाथ पैठणे, गोविंद कदम, बालासाहेब देशमुख, ऋषिकेश बेटकर, गोपाल कदम, वैजनाथ कदम, नागनाथ कदम, सुरेश काले, रामराव कदम, रवी डोंगरे, मंगेश तिडके, बालासाहब रेंगे, पांडुरंग तिडके सहित आसपास के गांवों के किसान और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आंदोलन के चलते राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
Created On :   25 Aug 2025 8:56 PM IST