- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- अतिवृष्टि का कहर किसानों का सपना...
Parbhani News: अतिवृष्टि का कहर किसानों का सपना टूटा, परभणी तहसील का त्रिधारा क्षेत्र लबालब, जीरो फाटा मार्ग बाधित

- मूसलधार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया
- त्रिधारा क्षेत्र लबालब, जीरो फाटा मार्ग बाधित हुआ
Parbhani News. पूर्णा | पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं और सोयाबीन, उड़द, मूंग, अरहर और कपास जैसी फसलें पूरी तरह डूब गई हैं। किसानों का कहना है कि खेती ही हमारी जिंदगी का सहारा है, लेकिन अब खेत में बचा है सिर्फ पानी और बेबसी। तहसील के बानेगांव, माहेर, फूलकलस, मुंबर, देवुलगांव दु., धानोरा काले, पांगरा ढोणे, माटेगांव, कातनेश्वर सहित कई गाँवों में नदी-नाले उफान पर हैं। आवागमन ठप हो गया है। किसान प्रशासन से तत्काल सर्वे कर मुआवजा घोषित करने, फसल बीमा सक्रिय करने और आपात राहत वितरण की मांग कर रहे हैं।
येलदरी जलाशय से जलविद्युत केंद्र को पानी – बिजली उत्पादन शुरू
परभणी की बात करें, तो पूर्णा पाटबंधारे विभाग ने येलदरी जलाशय से 1800 क्यूसेक पानी जलविद्युत केंद्र की टरबाइन के लिए छोड़ा है। खड़कपूर्णा परियोजना से लगातार पानी आने के कारण शनिवार सुबह तक येलदरी जलाशय 94.08% भर गया। जलस्तर 461.300 मीटर और पानी का भंडारण 886.513 मिलियन घनमीटर दर्ज हुआ।नदी किनारे बसे गांवों के किसानों को चेतावनी दी गई है कि वे अपना सामान और मवेशी सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं।
परभणी तहसील का त्रिधारा क्षेत्र लबालब
श्री क्षेत्र त्रिधारा स्थित त्रिवेणी संगम में लगातार बारिश से नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि शनिवार सुबह नदी दोनों किनारों को छूते हुए लबालब बहती दिखाई दी।
जीरो फाटा मार्ग बाधित
14 अगस्त से लगातार हो रही बारिश के कारण पूर्णा–जीरो फाटा मार्ग पर माटेगांव पुल पर पानी आ गया। इसके चलते यह मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
Created On :   16 Aug 2025 7:46 PM IST