Jintur News: कपास तोड़ने गई युवती की कुएं में गिरकर दर्दनाक मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कपास तोड़ने गई युवती की कुएं में गिरकर दर्दनाक मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • जिंतूर तहसील के पिंपलगांव टांडा की घटना
  • मृतका का नाम पायल रोहिदास राठोड़
  • कुएं में गिरकर दर्दनाक मौत
  • कपास तोड़ने गई युवती

Jintur News. तहसील के पिंपलगांव टांडा में रविवार, दिनांक 16, प्रातः लगभग 10:30 बजे कपास तोड़ते समय एक 19 वर्षीय युवती की कुएं में गिरकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मृतका का नाम पायल रोहिदास राठोड़ (19) बताया गया है। वह सुबह खेत में कपास तोड़ने गई थी, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पास ही के कुएँ में गिर गई। सूचना मिलते ही बामनी पुलिस त्वरित घटनास्थल पर पहुँची। प्रारंभिक जांच में इसे आकस्मिक मृत्यु माना गया है। आगे की जांच बामनी पुलिस कर रही है।

युवती को बाहर निकालने के लिए जिंतूर नगर परिषद के अग्निशमन दल को बुलाया गया। पथक प्रमुख सी.पी. राठोड़, फायरमैन बी.एस. रोकड़े, एस.आर. भवाले, एन.एम. राठोड़ तथा वाहन चालक रवि पवार ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर युवती को बाहर निकाला। उसे जिंतूर ग्रामीण चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ शव परीक्षण किया गया। इस घटना से पिंपलगांव टांडा में गहरा शोक वातावरण पसर गया है। पुलिस मृत्यु के कारणों की विस्तृत जाँच में जुटी है।

Created On :   17 Nov 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story