Jintur News: मुसीबत का सफर - एसटी की बस में पानी की बौछार, यात्रियों को खोलना पड़ा छाता

मुसीबत का सफर - एसटी की बस में पानी की बौछार, यात्रियों को खोलना पड़ा छाता
  • बारिश ने सोमवार को यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं
  • यात्रियों को खोलना पड़ा छाता

Jintur News. परभणी जिले में लगातार हो रही बारिश ने सोमवार को यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बसमत डिपो की येलदरी–जिंतूर–बोरी–झरी मार्ग से नांदेड जाने वाली नियमित एसटी बस (MH-14 BT 2249) में सुबह 6:15 बजे यात्रा कर रहे यात्रियों को अचानक मुश्किल का सामना करना पड़ा।

बस की छत से बारिश का पानी टपकने लगा, जिससे यात्रियों को मजबूरन छाता खोलकर खड़े-खड़े सफर करना पड़ा। इस घटना से यात्री बेहद नाराज़ दिखे। कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर मीडिया प्रतिनिधियों को भेजा और बस की खराब स्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया।

Created On :   15 Sept 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story