Hingoli News: मराठा समुदाय की ओबीसी वर्ग में अवैध घुसपैठ का आरोप, औंढा-जिंतूर मार्ग पर चक्काजाम

मराठा समुदाय की ओबीसी वर्ग में अवैध घुसपैठ का आरोप, औंढा-जिंतूर मार्ग पर चक्काजाम
  • संदीप शिंदे समिति को तुरंत भंग करने की मांग
  • मराठा समाज को अभी और भविष्य में ओबीसी आरक्षण से दूर रखने की शर्त
  • प्रत्येक तालुका स्तर पर ओबीसी वित्तीय निगम शुरू करने की मांग

Hingoli News. मराठा समुदाय की ओबीसी वर्ग में कथित अवैध घुसपैठ को लेकर ओबीसी समाज ने कड़ा विरोध जताया है। इसी मुद्दे पर शुक्रवार, 5 सितंबर को सुबह 11 बजे येलीफाटा (औंढा-जिंतूर मार्ग) पर चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा। गुरुवार को ओबीसी वर्ग की ओर से औंढा तहसील कार्यालय में ज्ञापन देकर यह जानकारी दी गई।

ज्ञापन की मुख्य बातें

  • महाराष्ट्र में कुल 58 लाख मराठा-कुणबी अभिलेख अवैध बताए गए हैं, जिन्हें तत्काल रद्द करने की मांग।
  • न्यायमूर्ति संदीप शिंदे समिति को तुरंत भंग करने की मांग।
  • मराठा समाज को अभी और भविष्य में ओबीसी आरक्षण से दूर रखने की शर्त।
  • हैदराबाद और सातारा राजपत्र घोटाले के अनुसार फर्जी मराठा-कुणबी प्रमाण पत्र रद्द किए जाएं।
  • मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पर धनगर समुदाय के खिलाफ अश्लील शब्दों का प्रयोग करने का आरोप, उन पर आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग।
  • तत्काल जाति जनगणना कराई जाए और महाराष्ट्र में ओबीसी जनसंख्या घोषित की जाए।
  • प्रत्येक तालुका स्तर पर ओबीसी वित्तीय निगम शुरू करने की मांग।
  • लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी समाज के लिए आरक्षित सीटें सुनिश्चित की जाएं।
  • ओबीसी छात्रों को मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर छात्रवृत्ति, छात्रावासों को अनुदान और आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएं।
  • विभागीय स्तर पर ओबीसी अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति शीघ्र की जाए।
  • आंदोलन के दौरान दर्ज झूठे मामले वापस लेने की मांग।
  • सामाजिक न्याय मंत्रालय, मुंबई द्वारा मांगी गई और ओबीसी समाज द्वारा दी गई लगभग 10 लाख आपत्तियों पर तत्काल सुनवाई की जाए।

आंदोलन में शामिल हस्ताक्षरकर्ता

विठ्ठल सांगले, विलास आघव, रमेश सानप, बालू मासोलकर, जयराम कुटे, हनुमान गीते, जगन्नाथ सांगले, ऋषिकेश सांगले, राजकुमार दराडे, गजानन नागरे, रामप्रसाद आघव, नामदेव देवकर, दीपक सांगले, शामराव घुगे, साहेबराव सानप, गजानन नागरे सहित बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Created On :   3 Sept 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story