- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- पारोला झरने के तालाब में डूबकर युवक...
Hingoli News: पारोला झरने के तालाब में डूबकर युवक की मौत, उफनते नाले के तेज बहाव में बहा

- पारोला झरना एक युवक की मौत का कारण बन गया
- युवक तालाब से निकलने वाले उफनते नाले के तेज बहाव में बह गया
Hingoli News. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पारोला झरना एक युवक की मौत का कारण बन गया। 18 अगस्त दोपहर को यह घटना हुई, जब युवक तालाब से निकलने वाले उफनते नाले के तेज बहाव में बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले पाँच दिनों से हिंगोली तहसील में लगातार जोरदार बारिश हो रही है। इस वजह से शहर से करीब 10 किमी दूर स्थित पारोला तालाब पूरी तरह भर गया है और झरने से पानी का प्रचंड प्रवाह शुरू हो गया है। बारिश के कारण झरना देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुँच रहे हैं। इसी दौरान, सोमवार को मेथा ग्राम निवासी गोविंद गंगाधरराव लोंढे झरना देखने गए थे। तालाब से निकलने वाले नाले में पानी का तेज बहाव होने से वह उसमें बह गए और उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हिंगोली ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक डोंगरे अपने कर्मचारियों पंडितकर, जाधव, चव्हाण तथा होमगार्ड के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। बाद में शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पुलिस निरीक्षक डोंगरे ने दैनिक भास्कर को बताया कि पर्यटक रोमांच में अपनी जान जोखिम में न डालें। पारोला तालाब भर जाने के बाद उसमें से बहने वाला नाला इस समय उफान पर है। इस वजह से प्रशासन झरने के क्षेत्र को प्रतिबंधित करने की कार्रवाई कर रहा है। ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व भी इसी नाले में डूबकर दो पर्यटकों की मौत हो चुकी है।
Created On :   18 Aug 2025 10:33 PM IST