- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- तुअर की फसल पर नजर आने लगी...
Hingoli News: तुअर की फसल पर नजर आने लगी मोटी-मोटी फलियां, किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी

- अच्छी बारिश और समय पर पड़ी ठंड
- खरीफ की फसलों में चारों ओर हरियाली
- फसल पर नजर आने लगी मोटी-मोटी फलियां
Hingoli News. जिले में इस वर्ष अच्छी बारिश और समय पर पड़ी ठंड के कारण खरीफ की फसलों में चारों ओर हरियाली देखने को मिल रही है। खासकर तुअर (अरहर) की फसल पर इस समय जोरदार बहार आई हुई है। कई स्थानों पर पौधों पर फूल खिले हैं, तो कुछ क्षेत्रों में मोटी–मोटी फलियां भी नजर आने लगी हैं। किसानों के अनुसार, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार तुअर की फसल काफी बेहतर है। जिले के औंढा, बसमत और कलमनुरी तालुकों में तुअर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। किसान सोयाबीन के बीच अंतर फसल के रूप में भी तुअर की खेती करते हैं।
फसल को कीटों, फफूंद और बीमारियों से बचाने के लिए किसान महंगे कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं। किसान माणिकराव कर्डिले (काकड़भा) का कहना है कि फलियाँ पूरी तरह पकने तक किसान सतर्क रहें और समय पर दवा का छिड़काव करते रहें, तभी अच्छी उपज संभव है।
Created On :   23 Nov 2025 8:36 PM IST












