- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- आचार संहिता लागू - तीनों...
Hingoli News: आचार संहिता लागू - तीनों नगरपालिकाओं में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को मतगणना

- 10 से 17 नवंबर तक भरे जा सकेंगे नामांकन पत्र
- 2 दिसंबर को मतदान, 3 को मतगणना
- जिले की तीनों नगरपालिका चुनाव के लिए आचार संहिता लागू
Hingoli News. लगभग चार वर्षों की प्रतीक्षा के बाद जिले की तीनों नगरपालिकाओं के चुनावों का बिगुल आखिरकार बज गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर की दोपहर जारी अधिसूचना के अनुसार, हिंगोली जिले के साथ राज्य की सभी नगरपालिकाओं के चुनाव 2 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इसके अंतर्गत जिले की बसमत, कलमनुरी और हिंगोली नगरपालिकाओं में भी मतदान इसी दिन होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही तीनों नगरपालिकाओं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद तीनों शहरों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आचार संहिता एक सप्ताह बाद लागू होगी, परंतु अचानक लागू होने से जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। अब तक कार्यरत पार्षदों के नगर पालिकाओं में नए कामकाज पर रोक लगा दी गई है।
- चुनाव में हिंगोली नगर पालिका के 17 प्रभागों में 34 नगरसेवक,
- कलमनुरी नगर पालिका के 10 प्रभागों में 20 नगरसेवक,
- बसमत नगर पालिका के 15 प्रभागों में 30 नगरसेवकों के लिए मतदान होगा।
इस बार भी 2016 की तर्ज पर नगराध्यक्ष का सीधा चुनाव जनता द्वारा किया जाएगा। यानी तीनों नगरपालिकाओं के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का चयन 2 दिसंबर को ही होगा।
यह भी पढ़े -महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में राहुल गांधी ने परिवार से की बातचीत, माता-पिता ने की एसआईटी जांच की मांग
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
- 4 नवंबर – चुनाव की घोषणा
- 10 से 17 नवंबर – नामांकन पत्र भरने की अवधि
- 18 नवंबर – नामांकन पत्रों की जांच
- 21 नवंबर – अपील न करने वाले उम्मीदवारों की नामांकन वापसी की अंतिम तिथि
- 25 नवंबर – अपील वाले मामलों की वापसी की तिथि
- 26 नवंबर – चुनाव चिन्ह वितरण और प्रत्याशियों की अंतिम सूची
- 2 दिसंबर – मतदान
- 3 दिसंबर – मतगणना
- 10 दिसंबर – परिणाम राजपत्र में घोषित किए जाएंगे
Created On :   4 Nov 2025 8:30 PM IST













