Hingoli News: पटरियों पर खड़े 2 रेल डिब्बे धू-धू कर जल उठे, रेलवे स्टेशन पर मच गया हड़कंप

पटरियों पर खड़े 2 रेल डिब्बे धू-धू कर जल उठे, रेलवे स्टेशन पर मच गया हड़कंप
  • ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
  • रेलवे पुलिस में मामला दर्ज

Hingoli News. शहर के रेलवे स्टेशन पर ६ अगस्त की सुबह उस समय अचानक हड़कंप मच गया। जब रेलवे स्टेशन के समीप पटरियों पर खड़े दो रेल डिब्बे अचानक धू-धू कर जल उठे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण लिया। यह देख रेलवे कर्मचारी, जीआरपी कर्मचारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। हिंगोली नपा को घटना की जानकारी दी गई। खबर मिलते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया।

ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जानकारी के अनुसार हिंगोली रेलवे स्टेशन के समीप नांदेड़ की दिशा में लूप लाइन पर दो डिब्बों में अचानक आग लग गई। यह डिब्बे आपदा प्रबंधन के तहत 21 अप्रैल को मॉकड्रिल के लिए उपयोग किए गए थे। उसके बाद इन डिब्बों को लुप लाइन पर लाकर खड़ा किया गया था। बुधवार सुबह 2 डिब्बों में लगी आग देख रेल कर्मचारियों ने नगर पालिका को सूचना दी। खबर मिलने पर मुख्याधिकारी अरविंद मुंडे के मार्गदर्शन में स्वच्छता निरीक्षक बालू बांगर अपने साथ दमकल वाहन को लेकर मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग का दस्ता एवं रेलवे पुलिस के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत खंदारे, जमादार प्रभाकर इंगोले, अंकुश बांगर, विश्वंभर शिंदे, मोतीराम काले ने आग पर काबू पाया। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोनों डिब्बों में माॅकड्रिल के बाद बची हुई सामग्री जल गई।

रेलवे पुलिस में मामला दर्ज

रेलवे पुलिस ने बताया कि घटना में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने की संभावना है। तदनुसार पूर्णा स्थित रेलवे पुलिस कार्यालय में मामला दर्ज किया जाएगा।

Created On :   6 Aug 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story