Hingoli News: कलमनुरी पुलिस थाने में थाने में शिकायत दर्ज कराने आए युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या की कोशिश

कलमनुरी पुलिस थाने में थाने में शिकायत दर्ज कराने आए युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या की कोशिश
  • शिकायत दर्ज करते समय उठाया कदम
  • विवाद के कारण तनाव में था पीड़ित

Hingoli News. जिले के कलमनुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने आए एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना 27 नवंबर की देर रात की है। युवक को गंभीर अवस्था में नांदेड़ के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। इस घटना से पुलिस थाने में हड़कंप मच गया।

विवाद के तनाव में था पीड़ित

जानकारी के अनुसार, कलमनुरी तहसील के मसोड निवासी माधव भालेराव (45 वर्ष) का गांव के कुछ व्यक्तियों से खेती संबंधी विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था। गुरुवार रात वह शिकायत दर्ज कराने कलमनुरी पुलिस स्टेशन पहुंचा।

शिकायत दर्ज करते समय उठाया कदम

शिकायत लिखने की प्रक्रिया जारी थी, इसी दौरान माधव बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देता रहा, लेकिन शिकायत दर्ज होने के कारण उसकी बातों पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया। इसी बीच अवसर पाकर माधव ने जेब से जहरीली दवा की शीशी निकाली और पुलिसकर्मियों के सामने ही पी ली।

जैसे ही पुलिसकर्मियों को स्थिति का एहसास हुआ, पुलिस निरीक्षक प्रेमकुमार माकोड़े, जमादार रवि इंगोले, गजानन होल्कर, कंबाराव हरल, मितकर, जगन पवार और दादासाहेब कांबले ने तुरंत बोतल उसके हाथ से छीनी और उसे तत्काल उपचार हेतु कलमनुरी उपजिला अस्पताल पहुंचाया।

नांदेड़ रेफर किया गया

उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नांदेड़ रेफर किया गया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   28 Nov 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story