Hingoli News: नगरपालिका चुनाव के दूसरे प्रशिक्षण से 5 मतदान केंद्र अध्यक्ष अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

नगरपालिका चुनाव के दूसरे प्रशिक्षण से 5 मतदान केंद्र अध्यक्ष अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी
  • अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
  • नपा चुनाव के दूसरे प्रशिक्षण से 5 मतदान केंद्र अध्यक्ष अनुपस्थित

Hingoli News. नगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र सोमवार को कल्याण मंडपम में अधिकारियों और कर्मचारियों का दूसरा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में पाँच मतदान केंद्र अध्यक्ष अनुपस्थित रहे, जिन पर चुनाव निर्णय अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिले की तीनों नगरपालिकाओं के लिए मतदान 2 दिसंबर को होना है। इसी क्रम में मतदान एवं मतगणना के लिए नियुक्त कर्मचारियों को चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रिटर्निंग ऑफिसर समाधान घुटूकड़े ने हिंगोली नपा चुनाव हेतु नियुक्त समस्त कर्मचारियों एवं मतदान केंद्र अध्यक्षों को दूसरे प्रशिक्षण में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया था।

इस प्रशिक्षण के लिए कुल 534 अधिकारियों और कर्मचारियों 120 मतदान केंद्र अध्यक्षों, अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के 360 कर्मियों तथा 54 महिला मतदान कर्मियों को बुलाया गया था। प्रशिक्षण स्थल पर कुल 539 कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें से पाँच मतदान केंद्र अध्यक्ष गैरहाजिर रहे, जिन्हें उप-विभागीय अधिकारी एवं चुनाव निर्णय अधिकारी समाधान घुटूकड़े द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

1 दिसंबर को अंतिम प्रशिक्षण और सामग्री वितरण

नपा चुनाव के लिए तीसरा एवं अंतिम प्रशिक्षण 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे कल्याण मंडपम हॉल में होगा। इसी दौरान चुनाव सामग्री का वितरण भी किया जाएगा, ऐसी जानकारी चुनाव विभाग ने दी है।

Created On :   25 Nov 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story