- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नांदेड़
- /
- स्वारातीम विश्वविद्यालय के तहत...
Nanded News: स्वारातीम विश्वविद्यालय के तहत शीतकालीन परीक्षाएं शुरु, नांदेड़-लातूर-परभणी और हिंगोली जिलों में 124 केंद्र

- नांदेड़, लातूर, परभणी और हिंगोली जिलों में 124 परीक्षा केंद्रों
- स्वारातीम विश्वविद्यालय के तहत शीतकालीन परीक्षाएं शुरु
Nanded News. स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के अंतर्गत शीतकालीन 2025 पदवी परीक्षाएं 11 नवंबर से आरंभ हुईं। परीक्षा चार जिलों – नांदेड़, लातूर, परभणी और हिंगोली – के 124 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी में ली जा रही हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध 405 महाविद्यालयों के लगभग 1.2 लाख छात्र विभिन्न शाखाओं में परीक्षा दे रहे हैं। सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा नीति सख्ती से लागू की गई है। कुलपति डॉ. मनोहर चासकर के मार्गदर्शन में अधिष्ठाता डॉ. एम.के. पाटिल, डॉ. चंद्रकांत बाविस्कर और डॉ. पराग खड़के लातूर, परभणी (हिंगोली) और नांदेड़ जिलों में परीक्षा केंद्रों की देखरेख कर रहे हैं।
यह भी पढ़े -कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस में 14 लाख रुपए की चोरी, आरोपियों से 7 लाख रुपए की संपत्ति जब्त
परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड के प्रभारी निदेशक हुशारसिंह साबले ने बताया कि चुनाव और छुट्टियों को छोड़कर परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है और तकनीकी टीम सभी केंद्रों पर निरंतर निगरानी रख रही है।
Created On :   11 Nov 2025 7:10 PM IST












