Nanded News: डिविजनल रेलवे अस्पताल के चीएफ ओएस को भेजा जेल, 20 हजार लेते पकड़े गये थे

डिविजनल रेलवे अस्पताल के चीएफ ओएस को भेजा जेल, 20 हजार लेते पकड़े गये थे
बिल पास करने और कार्य मंजूरी के लिए मांगी थी घूस

Nanded News सीबीआई ने मंडल रेलवे अस्पताल, हिंगोली गेट, नांदेड़ के मुख्य कार्यालय अधीक्षक (ओ.एस.) लक्ष्मीशंकर मथुरा प्रसाद को 20 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। बता दें यह गिरफ्तारी 29 सितंबर 25 को दर्ज शिकायत के आधार पर की गयी है। मुख्य ओएस के खिलाफ नांदेड़ निवासी अशोक गंगाधर ने शिकायत दर्ज करायी थी।

उनका आरोप था कि जगदेव इंटरप्राइजेज के अस्पताल में हाउसकीपिंग और सफाई अनुबंध से संबंधित 91,576/- रुपए के लंबित बिल और 1.25 लाख रुपए की निष्पादन गारंटी को मंजूरी देने के लिए मुख्य कार्यालय अधीक्षक (ओ.एस.) 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।सूचना पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच की और मामला सही पाये जाने के बाद कार्रवाई की। इसमें सीबीआई टीम ने जाल बिछाकर चीफ ओएस को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते नांदेड़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद चीएफ ओएस के घर की तलाशी ली जिसमें उसे कई दस्तावेज भी मिले। सीबीआई की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि रेलवे के कई टेंडर के काम करनेवाले ठेकेदार काम लेते है और वही काम ख़ुद नहीं करते दूसरों से काम करवाते हैं जिससे काम की गुणवत्ता ख़राब होते जा रही है । दक्षिण मध्ये रेलवे विभाग में काम के बिल निकालते समय अधिकारी और ठेकेदार में हमेशा कहसुनी सुनने में आ रही है लक्ष्मीशंकर प्रसाद पिछले 8 सालों से ऑफिस सुपरिडेंट के पद पर कार्यरत थे। उनके तबादले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने अनदेखी की है यह विशेष बात है ।

Created On :   9 Oct 2025 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story