- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नांदेड़
- /
- श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई,...
Nanded News: श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, तीन श्रद्धालुओं की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

- कार ट्रक से टकराई
- तीन श्रद्धालुओं की मौत
- दो की हालत गंभीर
Nanded News. भोकर तहसील के श्रीक्षेत्र पालज में भगवान गणेश दर्शन के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकरा गई। यह हादसा मंगलवार रात 9 बजे भोकर-म्हैसा रोड पर नांदा (म्है.प) के पास हुआ। हादसे में कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए म्हैसा भेजा गया। पुलिस उपाधीक्षक एस. हाके व पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक श्रद्धालु
बुलिराजू वीर रघवलू चेपुरी (55 वर्ष, हुमनापूर, जिला निजामाबाद, तेलंगाना)
सुनीता बुलिराजू चेपुरी (40 वर्ष, हुमनापूर, जिला निजामाबाद)
वाणी सत्याबाबु बिकिनी (40 वर्ष, बोधन, तेलंगाना)
घायल श्रद्धालु
गुन्नम व्यंकटराव चंद्रशेखर (42 वर्ष, चालक, हुमनापूर, जिला निजामाबाद)
नीलिमा सत्ती श्रीनिवास रेड्डी (43 वर्ष, वर्णी मंडल, निजामाबाद)
Created On :   4 Sept 2025 8:05 PM IST