Nanded News: कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस में 14 लाख रुपए की चोरी, आरोपियों से 7 लाख रुपए की संपत्ति जब्त

कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस में 14 लाख रुपए की चोरी, आरोपियों से 7 लाख रुपए की संपत्ति जब्त
पुलिसवाला ही निकला चोर, नांदेड़ का युवक भी गिरफ्तार

Nanded News रेलवे पुलिस ने कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस से 14 लाख रुपये का सामान लूटने के आरोप में नांदेड़ से एक युवक और एक पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया। यह घटना 7 अक्टूबर की सुबह करीब 3.15 बजे परभणी में हुई थी।

गणेश कांतिलाल राठी 7 अक्टूबर को कोल्हापुर-नागपुर रेल से यात्रा कर रहे थे, तभी एक अज्ञात चोर ने उनके बैग से 14 लाख 1 हज़ार 200 रुपये के सोने-चाँदी के आभूषण, मोबाइल फ़ोन और नकद चुरा लिए। रेलवे के परभणी स्टेशन से रवाना होने के बाद इस बात का पता चला। इसके बाद, राठी की शिकायत के आधार पर लोहमार्ग पुलिस में मामला दर्ज किया गया।

नागपुर रेलवे अपराध शाखा की टीम ने मामले की जांच कर पुलिस कर्मी अक्षय और आरोपी बालू गणपत गव्हाणे (उम्र 40, निवासी तरोडा, नांदेड़) को इस मामले में गिरफ्तार कर उनके पास से 7 लाख 50 हजार रुपए का कीमती सामान जब्त किया है। जब आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, तो अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। रेलवे पुलिस अधीक्षक स्वाति भोर के मार्गदर्शन में रेलवे उपाधीक्षक संजय लोहकरे, पुणे शाखा के प्रशांत गंभीरराव, नांदेड़ सहायक पुलिस निरीक्षक हनुमंत पांचाल, सहायक पुलिस निरीक्षक जोगदंड, अपराध शाखा टीम के संजय भेंडेकर, राहुल गायकवाड, धाडवे, सिल्केवाड, प्रमोद जाधव, चालक खंडागले ने इस ऑपरेशन में भाग लिया।

रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में होने वाली विभिन्न चोरियों में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता को लेकर यात्रियों की ओर से कई शिकायतें आती रही हैं। लेकिन अब तक इसका कोई सबूत नहीं मिल पाया है। नांदेड़ में यह शायद पहली घटना है जहाँ किसी चोर के पकड़े जाने के बाद उसके बयान के आधार पर किसी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया हो।

अक्षय और बालू अच्छे दोस्त - इस मामले में गिरफ्तार पुलिस कर्मी अक्षय है, जो नागपुर रेलवे पुलिस बल में तैनात है। अक्षय और बालू दोनों नांदेड़ शहर में रहते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने अक्षय को तब उठाया जब आरोपी बालू ने पुलिस को बताया कि, अक्षय घटना वाले दिन उसके साथ था और साजिश में शामिल था।


Created On :   15 Oct 2025 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story