Hingoli News: गन्ने के खेतों में आग लगने से सात किसानों की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान

गन्ने के खेतों में आग लगने से सात किसानों की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान
  • बसमत तहसील के किन्होला परिसर की घटना
  • सात किसानों की फसल जली
  • गन्ने के खेतों में लगी आग

Hingoli News. जिले की बसमत तहसील के किन्होला परिसर में शनिवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से सात किसानों के गन्ने के खेतों में आग लग गई, जिससे करीब सात एकड़ गन्ना जलकर खाक हो गया। अनुमान है कि किसानों को लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, किन्होला परिसर में प्रभाकर जाधव सहित क्षेत्र के किसानों के पास करीब 200 एकड़ गन्ने की फसल है। गन्ने के खेतों से होकर बिजली कंपनी की तारें गुजरी हैं। तेज हवा के कारण बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गईं और शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारियाँ खेतों में जा गिरीं, जिससे प्रभाकर जाधव के खेत में आग लग गई।

हवा के तेज झोंकों से आग तेजी से फैली और आसपास के अन्य किसानों के खेतों में भी फैल गई। आग की सूचना मिलते ही प्रभाकर जाधव ने ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। करीब 150 ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। उन्होंने कुल्हाड़ियों से आग की दिशा में लगे गन्ने काटकर आग की रफ्तार रोकी और बड़ी हद तक नुकसान कम किया।

इन किसानों की फसल जली

  • प्रभाकर जाधव
  • बबनराव जाधव
  • कोंडिबा सरपटे
  • त्रिंबक जाधव
  • घनश्याम चव्हाण
  • रावसाहब जाधव
  • राहुल चव्हाण

सभी किसानों के लगभग एक-एक एकड़ गन्ने की फसल आग में जल गई। प्रभाकर जाधव के अनुसार, कुल नुकसान का अनुमान लगभग चार लाख रुपये लगाया गया है।

अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर

घटना की जानकारी टोकई सहकारी शक्कर कारखाना, राजस्व प्रशासन और बिजली विभाग को दी गई। बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और क्षति का जायजा लिया।

Created On :   20 Oct 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story