- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगणघाट
- /
- ध्वजारोहण के वक्त पर्स - बैग लाने...
Hingoli News: ध्वजारोहण के वक्त पर्स - बैग लाने पर प्रतिबंध, संदिग्ध वस्तु दिखते ही दें सूचना

By - Bhaskar Hindi |13 Aug 2025 8:30 PM IST
- समारोह में पर्स, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर प्रतिबंध
- संदिग्ध वस्तु या लावारिस वाहन दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें
Hingoli News. भारत का "स्वतंत्रता दिवस" 15 अगस्त 2025 को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी क्रम में जिले का मुख्य ध्वजारोहण समारोह जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित होगा। इसे लेकर पुलिस ने समारोह में आने वाले सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने साथ कोई भी सामान, बैग, पर्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाएं। यदि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु, सामान या लावारिस वाहन दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष (02456-220232) को सूचना दें। बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ते को भी जानकारी दी जा सकती है। पुलिस ने नागरिकों से यह भी कहा है कि अफवाहों पर विश्वास न करें, सतर्क रहें और पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
मुख्य बिंदु
- 15 अगस्त को जिला कलेक्टर कार्यालय, हिंगोली में मुख्य ध्वजारोहण समारोह।
- समारोह में पर्स, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर प्रतिबंध।
- संदिग्ध वस्तु या लावारिस वाहन दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
- पुलिस नियंत्रण कक्ष नंबर: 02456-220232।
- अफवाहों से बचें और सतर्क रहें।
Created On :   13 Aug 2025 8:30 PM IST
Next Story