Hinganghat News: हिंदी दिवस को समर्पित कवि सम्मेलन, कविताओं और ग़ज़लों से गूंजा भवन

हिंदी दिवस को समर्पित कवि सम्मेलन, कविताओं और ग़ज़लों से गूंजा भवन
  • भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन
  • कवियों और शायरों ने अपनी चुनिंदा रचनाओं से समां बांधा

Hinganghat News. हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब द्वारा आगरकर विद्या भवन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों और शायरों ने अपनी चुनिंदा रचनाओं से ऐसा समां बांधा कि श्रोता देर तक तालियां बजाते रहे। कवि सम्मेलन में मंच पर विररस कवि डॉ. शांतिलाल कोचर ‘गोल्डी’, प्रा. मजीद बेग मुगल शहजाद, एड. अब्दुलअमानी कुरैशी, डॉ. रविपाल भारशंकर, प्रा. आरिफ काजी ‘जोश’ और एड. इब्राहीम बख़्श जैसे दिग्गज रचनाकार उपस्थित थे। मंच संचालन का दायित्व विररस कवि मुरली लाहोटी ने निभाया और अपनी प्रभावी शैली से पूरे कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा।

शाम ग़ज़लों, कविताओं और शेरो-शायरी से सराबोर रही। कवियों ने हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और देशभक्ति के रंगों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार देर तक वाहवाही और तालियों से गूंजता रहा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कवि डॉ. गोल्डी और समाजसेवक मुकुंद मुंधडा ने बाल कवि सम्मेलन के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. पितांबर चंदानी, संयोजक रो. मुरली लाहोटी तथा प्रकल्प निर्देशक रो. वैभव पटेलिया ने अतिथि कविगणों का सत्कार किया। आयोजन में रो. मितेश जोशी, रो. मंजुषा मुळे (सेक्रेटरी प्रोजेक्ट), आगरकर विद्या भवन के अशोक जोशी, शिक्षकगण और स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Created On :   17 Sept 2025 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story