हिंगणघाट: किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर सोलर झटका बैटरी

किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर सोलर झटका बैटरी
  • विधायक के हाथों कानगांव उपबाजार में 300 बैटरी का वितरण
  • 50 फीसदी अनुदान पर सोलर झटका बैटरी

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. संपूर्ण राज्य में किसानों के लिए नावीण्यपूर्ण उपक्रम चलाने में अग्रसर रहे हिंगणघाट कृषि उपज बाजार समिति की ओर से किसानों के फसल की जंगली जानवरों से रक्षण करने के लिए 50 फीसदी अनुदान पर हिंगणघाट व समुद्रपुर तहसील के एक हजार किसानों को सोलर झटका बैटरी का वितरण किया जा रहा है। इस उपक्रम के तहत पहले चरण में देवली -पुलगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणजीत कांबले के हाथों हिंगणघाट बाजार समिति के कानगांव उपबाजार में 300 बैटरी का वितरण किया गया। इस समय विधायक रणजीत कांबले ने हिंगणघाट बाजर समिति द्वारा किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर सोलर झटका बैटरी के वितरण के इस उपक्रम की सराहना की।

इस अवसर पर हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रा.राजू तिमांडे, हिंगणघाट बाजार समिति के सभापति एड्.सुधीर कोठारी, पूर्व जिप अध्यक्ष शशांक घोडमारे, वर्धा बाजार समिति के सभापति अमित गावंडे, उपसभापति पांडुरंग देशमुख, समुद्रपुर बाजार समिति के सभापति हिंम्मत चतुर, देवली खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष अमोल कसनारे, राकांपा तहसील अध्यक्ष विनोद वानखेे, राकांपा कामगार सेल के जिलाध्यक्ष आफताब खान, राकांपा शहर अध्यक्ष विट्‌ठल गुलघाणे, हिंगणघाट बाजार समिति के अध्यक्ष दिगांबर चांभारे, उपाध्यक्ष राजू भोरे, राकांपा ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष हरिभाऊ काले, नांदगांव (कानगांव) सरपंच श्रीमती वाघमारे, कानगांव के सरपंच श्रीमती खातरे, हिंगणघाट बाजार समिति के उपसभापति हरीश वडतकर, संचालक मधुसूदन हरणे, मधुकर डंभारे, ओमप्रकाश डालिया, उत्तम भोयर, अशोक उपासे, राजेश मंगेकर, डॉ. निर्मेश कोठारी, प्रफुल बाडे, घनश्याम येरलेकर, पंकज कोचर आदि उपस्थित थे।

सर्वप्रथम मान्वयरो के हाथों दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। प्रस्तावना सभापति एड्. सुधीर कोठारी ने रखी। संचालन दीपक माडे ने तथा आभार ज्येष्ठ संचालक मधुकर डंभारे ने किया। सफलतार्थ गौरव ओंकार, नामेदेव तलवेकर, भुजंगराव चिखलकर, अजय बालसराफ, पुरुषोत्तम भोयर, किरण ठाकरे आदि सहित समिति के कर्मचारियों ने सहकार्य किया। इस कार्यक्रम में तहसील के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   29 Nov 2023 1:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story