हिंगणघाट: मटन खाने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर मित्र को मौत के घाट उतारा

मटन खाने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर मित्र को मौत के घाट उतारा
  • मजदूरों के बीच मटन खाने को लेकर विवाद
  • यवतमाल जिले से हिंगणघाट शहर में आए थे

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करने के लिए यवतमाल जिले से हिंगणघाट शहर में आए मजदूरों के बीच मटन खाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने के बाद तीन व्यक्तियों ने मिलकर अपने मित्र मजदूर की हत्या कर दी। शहर के संत ज्ञानेश्वर वार्ड में रहे नैनो पार्क में सोमवार रात यह घटना घटी। तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक का नाम यवतमाल जिले के येरद गांव निवासी तुकाराम नामदेव कासारे (28) है। जानकारी के अनुसार यवतमाल जिले के गोजनी निवासी पांडुरंग बापूनजी परसोडे (45), यरद गोदनी निवासी विजय दावलू मदनकर (40), गांधनी गांव निवासी दिलीप अनंतराव दांडेकर (19) व तुकाराम कासरे आरोपी शहालंगडी परिसर के नैनो पार्क परिसर के जीवन वानखेडे के टीन के शेड में रहते थे। ट्रैक्टर पर काम करने के बाद सप्ताह भर की मजदूरी मिलने के बाद इन आरोपियों ने मटन और भोजन तैयार किया था। सोमवार की रात करीब 11 बजे के दौरान तुकाराम कासरे आरोपियों के पास आया। इस दौरान मटन के भोजन को लेकर चारों में विवाद हुआ। विवाद के दौरान तीनों आरोपियों ने तुकाराम कासारे के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में घायल तुकाराम कासारे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोस के एक व्यक्ति ने 112 क्रमांक पर फोन कर घटना की जानकारी दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंगणघाट पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा। इस दौरान तुकाराम के सिर पर गंभीर चोट आने से उस की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

जन्मदिन की पार्टी में नहीं बुलाया इसलिए कर दी पिटाई

उधर भीमनगर स्थित एक युवक ने अपने चार मित्रों को जन्मदिन की पार्टी में नहीं बुलाया। इसी बात को लेकर खफा चार दोस्त ने मिलकर लात-घूसों से मारपीट की और मित्र का 10 हजार का मोबाइल हैंडसेट छीन लिया। फरियादी की शिकायत पर हिंगणघाट पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। हिंगणघाट शहर के सेंट्रल वार्ड निवासी 23 वर्षीय कलश दीपक लांबट को 13 मई की रात 9 बजे आठवड़ी बाजार परिसर में मित्र मिले। बातचीत करने के बाद मोटरसाइकिल से भीमनगर परिसर गए। वहां भीमनगर वार्ड निवासी पीयुष उर्फ चांदी राजेश विजयकर, रेवतकर नगर निवासी कुणाल राजुरकर, सेंट्रल वार्ड निवासी यश श्रावणे, भीमनगर निवासी भोजराज जंगले ने कलश लांबट से पूछा, तूने सभी को जन्मदिन की पार्टी में बुलाया, हमें क्यांे नहीं बुलाया। इस कारण से विवाद कर चारों मित्रों ने कलश लांबट के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद जेब में रखा 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल हैंडसेट छीन िलया। चारों मित्रों ने कहा जब जन्मदिन की पार्टी देगा, तब मोबाइल वापस करेंगे। कलश लांबट की शिकायत पर हिंगणघाट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।

Created On :   15 May 2024 11:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story