Hingoli News: जमकर बरसे बदरा, उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का संपर्क टूटा, बांध के 9 दरवाजे खुले

जमकर बरसे बदरा, उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का संपर्क टूटा, बांध के 9 दरवाजे खुले

    Hingoli News. इस वर्ष मानसून के पहले दो महीनों में औसत से कम बारिश के कारण हिंगोली जिले के लोगों को संकट झेलना पड़ा था। मगर अगस्त महीने में अच्छी बरसात हो रही है। जन्माष्टमी के दिन जिलेभर में दिनभर झमाझम बारिश हुई। 15 अगस्त की दोपहर से शुरू हुई बारिश शनिवार तक लगातार जारी रही। इसके चलते तालाबों, नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया। कई जगह पुलों पर पानी बह जाने से गाँवों का मुख्य सड़कों से संपर्क टूट गया।

    सिद्धेश्वर बांध में 86% पानी

    जिले की सीमा पर तीन बड़े बांध हैं । पूर्णा नदी पर सिद्धेश्वर और येलदरी बांध तथा पेनगंगा नदी पर इसापुर बांध। पूर्णा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश से सिद्धेश्वर और येलदरी बांध का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है, जबकि विदर्भ क्षेत्र में बारिश से पेनगंगा नदी पर स्थित इसापुर बांध भी लबालब भरने लगा है।

    पूर्णा पाटबंधारे विभाग द्वारा 16 अगस्त को जारी आँकड़ों के अनुसार सिद्धेश्वर बांध में शनिवार तक कुल 240 दलघामी पानी था, जबकि इसकी क्षमता 256 दलघामी है। यानी बांध 86.60% भर चुका है। वर्तमान जलस्तर 412.675 मीटर दर्ज किया गया। इस वर्ष अब तक बांध के जलग्रहण क्षेत्र में 520 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले वर्ष इसी तारीख तक 472 मिमी बारिश हुई थी


    इसापुर बांध के 9 दरवाजे खुले – 423 क्यूसेक्स पानी का विसर्ग

    लगातार हो रही बारिश से हिंगोली के तीनों बांध क्षमता के करीब पहुँच गए हैं। कलमनुरी और यवतमाल तहसील की सीमा पर बने इसापुर बांध में तेज़ी से पानी की आवक होने पर शनिवार सुबह 9 दरवाजे 50 सेंटीमीटर तक खोल दिए गए। इससे 423 क्यूसेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।

    तेज़ आवक के चलते केवल 12 घंटे में 12 दलघामी पानी बांध में भर गया। इसापुर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पेनगंगा नदी उफान पर है। उध्र्व पेनगंगा परियोजना कार्यालय ने नदी किनारे बसे गाँवों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। शनिवार सुबह तक बांध में 929.76 दलघामी पानी था और जलस्तर 440.64 मीटर दर्ज किया गया। बांध की क्षमता 1279 दलघामी है। वर्तमान में 96.44% पानी उपलब्ध है।

    Created On :   16 Aug 2025 7:28 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story