- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- बसमत में कावड यात्रा की राह मेंं...
Hingoli News: बसमत में कावड यात्रा की राह मेंं गाय और बैल काटकर फेंका, संगठन ने जताया विरोध

- सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास
- आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
Hingoli News. हिंगोली जिले में शिवभक्तों व्दारा कांवड यात्रा निकाली जा रही है, ऐसे में बसमत शहर से आठवें ज्योर्तिलिंग औंढा नागनाथ जा रही कांवड यात्रा की राह मेंं जानबूझकर गौमांस फेंकने का मामला सामने आया है। जिसके चलते इलाके में तनाव हो गया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल बसमत की ओर से 3 अगस्त को औंंढा ज्योर्तिलिंग मंदिर तक कांवड यात्रा निकाली गई थी। शहर के रविवार पेठ के संत सावता माली मंदिर से कालकाई मंदिर, कौठा रोड, भेंडेगांव पाटी, धामणगांव पाटी से औंढा जा रही इस कांवड यात्रा की राह में मांस काटकर खून सड़क पर फेंक दिया गया। इस बात से नाराज संगठनों ने 5 अगस्त को बसमत के उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। 7 अगस्त को बसमत शहर बंद कर रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
Created On :   5 Aug 2025 8:28 PM IST