Beed News: महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में राहुल गांधी ने परिवार से की बातचीत, माता-पिता ने की एसआईटी जांच की मांग

महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में राहुल गांधी ने परिवार से की बातचीत, माता-पिता ने की एसआईटी जांच की मांग
  • राहुल गांधी से फ़ोन पर हुई बात
  • पीड़ित परिवार ने की एसआईटी जांच की मांग की
  • यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है – राहुल गांधी

Beed News. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कवड़गांव स्थित फलटण में आत्महत्या करने वाली महिला डॉक्टर के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने परिवार की बात लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से फ़ोन पर कराई। राहुल गांधी ने परिवार से मराठी भाषा में पूरी जानकारी ली और पूछा, “अब आप क्या चाहते हैं?” इस पर परिवार भावुक हो गया और दो प्रमुख मांगें रखीं

  • मामले की एसआईटी जांच
  • दोषियों को कठोर सज़ा मिले

राहुल गांधी ने परिवार को आश्वासन दिया कि चिंता न करें, हम आपके साथ हैं। महिला डॉक्टर की आत्महत्या से पूरे महाराष्ट्र के चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और जांच को सही दिशा में ले जाने के लिए दबाव बनाए रखेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोकराव पाटिल, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश अध्यक्ष शिवराज मोरे, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सोनवणे सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पर दबाव डालने के आरोप

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में हर्षवर्धन सपकाल ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि फलटण आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री का पुलिस प्रशासन पर सीधा दबाव है, जिसके कारण निष्पक्ष जांच नहीं हो रही।

सपकाल ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और महाराष्ट्र को एक पूर्णकालिक गृह मंत्री की आवश्यकता है, ताकि ऐसे मामलों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो सके।


पंकजा मुंडे से अपील

हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि सत्तारूढ़ दल का कोई भी विधायक इस मामले पर आवाज नहीं उठा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर जिस समुदाय से थीं, उस समुदाय के सात विधायक होने के बावजूद वे मौन हैं, क्योंकि उन पर सरकार और मुख्यमंत्री का दबाव है। सपकाल ने पंकजा मुंडे से अपील की कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, उन्हें यह तय करना चाहिए कि वे कैबिनेट में बनी रहेंगी या नहीं। साथ ही उन्होंने नारायण गड और भगवान गड के ट्रस्टों से भी अनुरोध किया कि वे इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं।

“यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है” – राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी फलटण की डॉ. संपदा मुंडे की मौत पर गहरी संवेदना जताई और कहा कि “सातारा की यह घटना किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देगी। एक उभरती हुई डॉक्टर, जो दूसरों के दुखों को मिटाना चाहती थी, भ्रष्ट व्यवस्था में अपराधियों के उत्पीड़न का शिकार हो गई।”

राहुल गांधी ने कहा कि जिन पर जनता की रक्षा की ज़िम्मेदारी थी, उन्होंने ही अपराध किया। “जब सत्ता अपराधियों को संरक्षण देती है, तो न्याय की उम्मीद किससे की जा सकती है?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने डॉक्टर पर भ्रष्टाचार के दबाव बनाए थे। उन्होंने कहा कि इस घटना ने भाजपा सरकार के अमानवीय और निर्दयी स्वरूप को उजागर कर दिया है।

अंत में राहुल ने कहा “न्याय की इस लड़ाई में हम पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत की हर बेटी को डर में नहीं, न्याय में विश्वास होना चाहिए।”

Created On :   29 Oct 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story