- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड में धनगर आरक्षण के लिए युवक ने...
Beed News: बीड में धनगर आरक्षण के लिए युवक ने की आत्महत्या

Beed News गेवराई तहसील के मादलमोही गांव में धनगर समुदाय को अनुसूचित जनजाति आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर एक युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक की जेब से सुसाइड नोट पुलिस ने जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार योगेश बबन चौरे (33) ने शनिवार को खुद के घर में फांसीं लगाकर आत्महत्या कर ली।।परिजनों को फांसी के फंदे पर लटका हुआ योगेश का शव दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते समय युवक के जेब से सुसाइड नोट मिला।शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया।धनगर आरक्षण के लिए युवक ने आत्महत्या करने से धनगर समुदाय में कोहराम मच गया है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा : जेब से मिली हुई सुसाइड नोट में लिखा है की धनगर समुदाय पिछले कई सालों से आंदोलन कर रहा किंतु अभीतक सरकार ने अनुसूचित जनजाति का आरक्षण लागू नहीं किया। इससे निराश होकर में आत्महत्या कर रहा हूं।
Created On :   18 Oct 2025 8:07 PM IST