Beed News: किसानों पर बेरहमी से हमला, लूटपाट कर फरार हुए चोर

किसानों पर बेरहमी से हमला, लूटपाट कर फरार हुए चोर
  • बुजुर्ग दंपति की पिटाई
  • 3 तोला सोना और ₹13 हजार नकद ले गए आरोपी

Beed News. तहसील क्षेत्र में पहले से तेंदुओं के आतंक से परेशान किसान अब चोरों के कारण दहशत में हैं। अंभोरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत अरनविहारा गांव में बुधवार देर रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने दो किसानों के घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर एक बुजुर्ग दंपति को बेरहमी से पीटा।

चोरों ने घर से 3 तोला सोना और ₹13 हजार रुपए नकद लूट लिए। जानकारी के अनुसार, अरनविहारा के किसान नवनाथ जाधव और रावसाहेब जाधव के घर एक-दूसरे से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर हैं। रात को भोजन के बाद परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। चोरों ने बंद दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और लूटपाट की। विरोध करने पर उन्होंने बुजुर्ग दंपति को बुरी तरह पीट दिया।

घटना में घायल श्युबाई नवनाथ जाधव और नवनाथ नारायण जाधव को गंभीर हालत में अहिल्यानगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे तेंदुए खेतों में आतंक मचा रहे हैं, वैसे ही अब चोर गांवों में आतंक फैला रहे हैं। एक ओर तेंदुओं का डर, दूसरी ओर चोरों का कहर—इस दोहरे संकट से किसान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

ग्राम सरपंच अन्नासाहेब शिरसाठ ने चोरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही अंभोरा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश साल्वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जांच शुरू कर दी।

Created On :   16 Oct 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story