- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- जानलेवा सिरप की 500 बोतलें जब्त,...
Beed News: जानलेवा सिरप की 500 बोतलें जब्त, पीने से मध्य प्रदेश में 20 से अधिक बच्चों की हुई मौत

- शहर और तहसील में सबसे अधिक सप्लाई
- अब तक कोई शिकायत नहीं
- जानलेवा सिरप की 500 बोतलें जब्त
Beed News. महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित रेस्पिफ्रेश टीआर कफ सिरप का बड़ा स्टॉक ज़िले में मिलने से हड़कंप मच गया है। बच्चों को खांसी के लिए दिए जाने वाले इस सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। घटना के बाद सरकार ने इस सिरप पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, प्रतिबंध के बावजूद बीड ज़िले में इस सिरप की 500 बोतलें बरामद की गई हैं। औषधि प्रशासन के अनुसार, पुणे के एक वितरक ने बीड की दो एजेंसियों को यह सिरप सप्लाई किया था। जांच में पता चला है कि यही स्टॉक बीड शहर, आष्टी, परली और गेवराई के कई चिकित्सा केंद्रों तक पहुँच गया था। फिलहाल औषधि प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और सभी बोतलें वापस मंगाने की प्रक्रिया जारी है। यह सिरप अहमदाबाद स्थित स्मार्टवे वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित बताया जा रहा है, जिससे ज़िले में दहशत और चिंता का माहौल बन गया है।
शहर और तहसील में सबसे अधिक सप्लाई
सूत्रों के अनुसार, बीड शहर और तहसील में सबसे अधिक मात्रा में रेस्पिफ्रेश टीआर कफ सिरप की सप्लाई की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, बीड ज़िले में 177 बोतलें, गेवराई तहसील में 166, परली में 72 और आष्टी में 18 बोतलें वितरित की गईं। इनमें से कुछ बोतलें पहले ही बिक चुकी हैं।
अब तक कोई शिकायत नहीं
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मध्य प्रदेश में जिस बैच का सिरप ख़राब पाया गया था, वह बैच बीड ज़िले में मिले स्टॉक से अलग है। फिलहाल ज़िले में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य-संबंधी शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
Created On :   10 Oct 2025 5:51 PM IST