Beed News: पुलिस को मिली कामयाबी - कार में मिला गुटखा, 5 लाख 26 हजार रुपये मूल्य का माल जब्त

पुलिस को मिली कामयाबी - कार में मिला गुटखा, 5 लाख 26 हजार रुपये मूल्य का माल जब्त
  • टोलनाका परिसर में कार की जांच
  • कार की जांच के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की
  • 5 लाख 26 हजार रुपये मूल्य का गुटखा जब्त

Beed News. अंबाजोगाई तहसील के एक टोलनाका परिसर में कार की जांच के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख 26 हजार रुपये मूल्य का गुटखा जब्त किया। वहीं, गुटखा तस्करी में उपयोग की गई 20 लाख रुपये की कार भी जब्त की गई। कुल मिलाकर 25 लाख 26 हजार रुपये का माल कब्जे में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, बर्दापुर से अंबाजोगाई की ओर आ रही कार (क्रमांक MH-14 GU-0699) में गुटखा तस्करी की गोपनीय सूचना एलसीबी दस्ते को मिली थी। सूचना के आधार पर दस्ता मौके पर पहुंचा और कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में अवैध गुटखा बरामद हुआ।

पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत, अपर पुलिस अधीक्षक अंबाजोगाई तथा एलसीबी दस्ते के पुलिस निरीक्षक शिवाजी बंटेवाड के मार्गदर्शन में केकाण, भत्ते, आंधले सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने यह कार्रवाई की। इस मामले में कार चालक फारोख हमीद सय्यद (निवासी माजलगांव, जिला बीड) को गिरफ्तार कर संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   26 Nov 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story