‌Beed News: उपमुख्यमंत्री पवार के काफिले ने बाइक को मारी टक्कर, 4 घायल

उपमुख्यमंत्री पवार के काफिले ने बाइक को मारी टक्कर, 4 घायल
दंपति, दो पुत्रियां गंभीर रूप से घायल

Beed News परभणी से धारुर होते हुए आगे बढ़ते समय, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले की एक वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तेलगांव-धारुर रोड पर धुनकवड फाटा परिसर के पास हुई। इसमें पति-पत्नी और उनकी दो छोटी बेटियां शामिल हैं, जिनका अंबाजोगाई के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।यह घटना 22 नंवबर को दोपहर के समय घटी।

जानकारी के अनुसार दोपहर, जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार तेलगांव से केज जा रहे थे, तो उनके काफिले में शामिल ऑक्सीजन वाहन नंबर ( एम एच 02 जी एच 5732) के चालक की लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से यह हादसा हुआ। बाइक नंबर (एम एच 44 व्ही 1518) ने भोगलवाड़ी के विष्णु सुदे के बाइक को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में विष्णु सुदे, उनकी पत्नी कुसुम सुदे और उनकी दो छोटी बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।कुछ लोगो ने घायलों को तुरंत प्राइमरी इलाज के लिए धारूर रूरल हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन, उनकी चोटें गंभीर थीं, इसलिए उन्हें तुरंत आगे के इलाज के लिए अंबाजोगाई के सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया।

इस घटना की वजह से तेलगांव-धारूर रोड पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम लग गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह एक्सीडेंट काफिले में शामिल गाड़ियों की स्पीड और लापरवाही की वजह से हुआ, और एक आम परिवार के साथ हुई इस दुखद घटना को लेकर इलाके में हंगामा है। पुलिस ने एक्सीडेंट वाली वाहन को जब्त कर लिया है और वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Created On :   22 Nov 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story