‌Beed News: बीड में पुलिस ने मारा छापा, अड्‌डे से 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

बीड में पुलिस ने मारा छापा, अड्‌डे से 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार
1 लाख 77 हजार 230 रुपए का माल जब्त

‌Beed News शहर के पेठ बीड पुलिस थाने क्षेत्र से गांधीनगर पेठ बीड परिसर में एक पत्रे के घर में पुलिस ने 12 नंवबर को देर रात के समय छापेमारी। पुलिस ने मौके से नगद समेत लाखों रुपए का माल जब्त कर 10 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में 13 नंवबर को सुबह पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार एक कच्चे घर में चल रही अवैध जुआ अड्डे की गोपनीय जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुचकर जाल बिछाकर छापेमारी करने पर मौके से नगद 9 हजार 320 रूपए, छह मोबाइल जिसकी कुल कीमत 78 हजार रूपए, एक बाइक, एक स्कूटी समेत 1लाख 77 हजार 320 रुपए का माल जब्त कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया जबकि दो जुआरी मौके से भागने में सफल रहे।

पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर , उपविभागीय अधिकारी पूजा पवार के मार्गदर्शन पर पुलिस निरीक्षक मारूती खेडकर,सहायक पुलिस निरीक्षक प्रीतमकुमार पुजारी, उपनिरीक्षक मंसूर शहा, पुलिस कर्मी नितीन राठौड,सुभाष मोठे,परजने,विष्णु गुजर,गिरी,जाधव,सांगले ने कार्रवाई को आंजाम दिया।

Created On :   13 Nov 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story