Beed News: गेवराई में अवैध रेत परिवहन मामले में दो ट्रक समेत ₹50.60 लाख का माल जब्त

गेवराई में अवैध रेत परिवहन मामले में दो ट्रक समेत ₹50.60 लाख का माल जब्त
  • तलवाडा फाटा और नागझरी गांव परिसर में अवैध रेत परिवहन
  • दो टिपर सहित लाखों रुपए का माल जब्त
  • रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रकों के माध्यम से परिवहन

Beed News. गेवराई तहसील के तलवाडा फाटा और नागझरी गांव परिसर में अवैध रेत परिवहन करते हुए दो टिपर सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई 4 नवंबर की सुबह एलसीबी (स्थानीय अपराध शाखा) की टीम ने की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गेवराई तहसील में अवैध रेत खनन और परिवहन के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बीच, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शिवाजी बंटेवाड को गोपनीय सूचना मिली कि गोदावरी नदी के पात्र से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रकों के माध्यम से परिवहन किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर एलसीबी की टीम ने मौके पर पहुँचकर तलवाडा फाटा और नागझरी गांव परिसर में दो टिपर रोककर जांच की। जांच के दौरान नदी पात्र से अवैध रेत खनन और परिवहन की पुष्टि होने पर पुलिस ने दोनों टिपर और रेत समेत कुल ₹50 लाख 60 हजार का माल जब्त किया।

इस संबंध में टिपर चालकों और माल मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, तथा एलसीबी पुलिस निरीक्षक शिवाजी बंटेवाड के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक श्रीराम खटावकर और पुलिस कर्मी वरपे, राठोड, राहुल शिंदे आदि ने मिलकर की।

Created On :   4 Nov 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story