Beed News: केज में विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक, युवाओं ने किया पथराव - एसटी बस क्षतिग्रस्त, कई घायल

केज में विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक, युवाओं ने किया पथराव - एसटी बस क्षतिग्रस्त, कई घायल
  • स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज
  • केज में विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक
  • युवाओं ने किया पथराव

Beed News. जिले के केज तहसील में कोरडेवाड़ी जलाशय की मंजूरी की मांग को लेकर सोमवार को शुरू हुआ शांतिपूर्ण आंदोलन दोपहर तक हिंसक रूप ले चुका। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर सड़क जाम के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी अचानक आक्रामक हो गए और उन्होंने राज्य परिवहन (एसटी) की बसों पर पथराव कर दिया। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ यात्री घायल हुए हैं।

मंजूरी की मांग पर प्रदर्शन

कोरडेवाड़ी जलाशय को मंजूरी दिलाने की मांग को लेकर सैकड़ों नागरिक सुबह से ही अहिल्यानगर-अहमदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हुए थे। प्रदर्शन तीन घंटे से अधिक समय तक चला। सड़क पूरी तरह जाम हो जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस ने कई बार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर आंदोलन खत्म करने की कोशिश की, लेकिन जब यह स्पष्ट हुआ कि सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, तो प्रदर्शनकारियों का आक्रोश बढ़ गया और स्थिति बिगड़ने लगी।

पथराव में यात्री घायल, बसें क्षतिग्रस्त

तनाव बढ़ने पर कुछ युवकों ने अचानक हाथों में पत्थर उठा लिए और एसटी बसों पर हमला कर दिया। बसों के शीशे टूट गए और कुछ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुए इस पथराव से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री घायल हुए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई: लाठीचार्ज और हिरासत

स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला। पथराव रोकने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया गया। कुछ प्रदर्शनकारियों को मौके से हिरासत में लिया गया है, जबकि कई लोग घटनास्थल से भाग निकले।

युवती के आमरण अनशन से बढ़ा आक्रोश

इसी मांग को लेकर कोरडेवाड़ी में एक युवती पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठी है। प्रशासन की चुप्पी और अनदेखी से किसानों में नाराजगी और बढ़ गई। इसके विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Created On :   14 Oct 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story