Beed News: घर बुलाकर पेट में घोंपा चाकू - युवक घायल, आष्टी में 500 रुपए के 64 नकली नोट बरामद

घर बुलाकर पेट में घोंपा चाकू - युवक घायल, आष्टी में 500 रुपए के 64 नकली नोट बरामद
  • गाली-गलौज करने के बाद पेट में धारदार चाकू घोंप दिया
  • आष्टी में 500 रुपए के 64 नकली नोट बरामद

Beed News. मंत्री गली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को घर बुलाकर गाली-गलौज करने के बाद उसके पेट में धारदार चाकू घोंप दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। यह घटना 4 अक्टूबर की रात बीड शहर में घटी। पुलिस के अनुसार, विशाल अश्रुबा बेदरे (35), निवासी अंबिका नगर, धनोरा रोड, बीड अपने मित्र श्रीनिवास बुरांडे के घर गए थे। दोनों हीरालाल चौक से मोटरसाइकिल पर घर लौटे। घर पहुंचने के बाद किसी बात पर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद श्रीनिवास ने विशाल से गाली-गलौज की। जब विशाल ने विरोध किया, तो श्रीनिवास ने पास रखे धारदार चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया। घायल विशाल को खुद श्रीनिवास ने मोटरसाइकिल पर जिला अस्पताल पहुंचाया और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने श्रीनिवास जगन्नाथ बुरांडे (निवासी मंत्री गली) के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।

आष्टी में 500 रुपये के 64 नकली नोट बरामद, एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

उधर आष्टी तहसील में 500 रुपये के 64 नकली नोट चलाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे नकली नोटों का एक बड़ा रैकेट सक्रिय हो सकता है। जानकारी के अनुसार, प्रकाश पाराजी खाडे (25), निवासी आष्टी, ने 500 रुपये के 64 नकली नोट (कुल मूल्य ₹32,000) प्रचलन में लाकर उन्हें असली बताकर लेनदेन किया। इस संबंध में आष्टी पुलिस थाने के पीएच प्रवीण क्षीरसागर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 489(ख) और 489(ग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी को ये नकली नोट कहाँ से मिले और उसने इन्हें किन लोगों के माध्यम से चलाने की कोशिश की।

Created On :   5 Oct 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story