- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- कार ने बाइक से मारी टक्कर, पिता की...
Beed News: कार ने बाइक से मारी टक्कर, पिता की मौत , पुत्र गंभीर

Beed News केज तहसील के नांदुरघाट सड़क परिसर में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 साल का पुत्र गंभीर रूप से घायल होने से उसका अस्पताल में उपचार जारी है। इस मामले में 17 नंवबर को रात के समय पुलिस थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़े -हसीना के खिलाफ आईसीटी में क्यों चल रहा मामला? जानें फैसले के बाद पूर्व पीएम के पास क्या होगा विकल्प?
जानकारी के अनुसार संतोष राजा काले ( 37) (निवासी माक्रेटयार्ड तहसील कलंब जिला धाराशिव) अपने 14 साल के पुत्र विशाल संतोष काले को लेकर बाइक से गांव की ओर जा रहे थे उसी वक़्त रास्ते में घाटनांदुर मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार नंबर एम एच 14 पी 4001 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक पर सवार संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा विशाल गंभीर घायल हो गया । उपस्थित लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल में दाखिल कराया।
यह भी पढ़े -आखिरकार मुख्यमंत्री फडणवीस और मंत्री पंकजा मुंडे की उपस्थिति में क्षीरसागर भाजपा में हुए शामिल
पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले किया। कार में शराब की बोतलें मिली है। जिससे कार में सवार बापूराव गवली व बालू गवली शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी। मामले में मृतक संतोष काले के पिता राजा काले की शिकायत पर बापूराव गवली व बालू गवली के खिलाफ केज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   18 Nov 2025 4:39 PM IST












