‌Beed News: किसानों की आमदनी बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता - चौहान

किसानों की आमदनी बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता - चौहान
कृषि कार्यक्रम में किया संबोधित

Beed News जिले से परली तहसील के सिरसाला गांव परिसर में 7 नंवबर को शुक्रवार के दिन एक कृषि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र समेत अन्य जिलों में बारिश के कहर से पूरी फसल बर्बाद हो गई है ।

बीड जिले के तहसील में खेतों की मिट्‌टी भी बाढ़ के पानी में बह गई है। इसलिए आप लोगों का अधिक नुकसान हुआ है अब किसानों को चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि तुम्हारे साथ हमारी सरकार खड़ी है। केंद्र सरकार जल्द ही राज्य सरकार के खाते में मुआवजा भेजेगी।उसके बाद ही तुरंत किसानों के खाते में मुआवजा आएगा। मेरे पास प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विभाग है।आप लोगों से वादा करता हूं कि इस फसल बीमा योजना के तहत हर संभव मदद करूंगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि नकली खाद और कीटनाशक बनाने वालों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करेगी और इसके लिए सरकार सख्त कानून बना रही है। उन्होंने सभी को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों और किसानों के बीच सीधा संवाद ही कृषि विकास की कुंजी है, इसलिए ही वह यहां किसानों से बातचीत करने आए हुए हैंं। उन्होंने किसानों से संवाद कर उनके खेती के अनुभवों की जानकारी ली। किसानों ने रेशम पालन, प्राकृतिक खेती और जल संरक्षण के उपायों के बारे में अपने अनुभव साझा किए।

Created On :   7 Nov 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story