- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- खंडोबा मंदिर में 2100 दीपों का भव्य...
Beed News: खंडोबा मंदिर में 2100 दीपों का भव्य दीपोत्सव, जगमगाया परिसर और भक्तों में दिखा उत्साह
- दीपों की रोशनी से खंडोबा मंदिर जगमगाया
- येलकट येलकट जय मल्हार के जयघोष से गूंजा परिसर
- 2100 दीपों का भव्य दीपोत्सव
Beed News. माजलगांव शहर के आराध्य दैवत श्री खंडोबा मंदिर में मंगलवार को भव्य ‘2100 दीपोत्सव’ का आयोजन किया गया। श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कर मंदिर परिसर को दीपों की जगमगाहट से आलोकित कर दिया। दीपोत्सव की रोशनी से पूरा मंदिर परिसर दिव्य आभा से चमक उठा।
खंडोबा मंदिर स्थानीय भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। भगवान खंडोबा, जो भगवान शिव के अवतार माने जाते हैं और जिन्होंने महिषासुर का संहार किया था, उनके प्रति गहरी श्रद्धा भाव से भक्त हर वर्ष यह दीपोत्सव मनाते हैं।
शाम 6 बजे से आरंभ हुए आयोजन में सैकड़ों भाविकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने 2100 दीप प्रज्वलित कर मंदिर परिसर को रोशन किया। पूरे वातावरण में धार्मिक उल्लास और भक्ति की अनूठी अनुभूति व्याप्त हो गई।
दीपोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने “येलकट येलकट जय मल्हार” के जयघोष से पूरा परिसर गुंजा दिया और भगवान खंडोबा की आराधना की। दीपों की पंक्तियाँ, भक्ति के स्वर और मंदिर की दिव्य छटा ने उपस्थित भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया।
Created On :   25 Nov 2025 7:49 PM IST














