Beed News: कंटेनर ने बाइक को जोर से मारी टक्कर - एक की मौत, पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंपा

कंटेनर ने बाइक को जोर से मारी टक्कर - एक की मौत, पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंपा
  • पैठण–बारामती महामार्ग पर देवीनिमगांव परिसर में हादसा
  • कंटेनर ने बाइक को जोर से मारी टक्कर

Beed News. आष्टी तहसील के पैठण–बारामती महामार्ग पर देवीनिमगांव परिसर में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना 24 नवंबर की रात घटी। 25 नवंबर को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार संदीप अनारसे (निवासी देवीनिमगांव, तहसील आष्टी, जिला बीड) अपनी बाइक से धामणगांव से कडा की ओर जा रहे थे। देवीनिमगांव परिसर में तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में संदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक संदीप के पीछे माता, पिता, पत्नी, दो बेटे और एक भाई का परिवार शोकाकुल है।

Created On :   25 Nov 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story