Beed News: नायगांव घाट पर बस - कार की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत और 2 बुरी तरह हुए घायल

नायगांव घाट पर बस - कार की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत और 2 बुरी तरह हुए घायल
  • पाटोदा के नायगांव घाट परिसर की घटना
  • बस - कार की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत

Beed News. पाटोदा तहसील के नायगांव घाट परिसर में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, आशीष राख अपने दो साथियों (थेरला, ता. पाटोदा, जि. बीड़) के साथ कार (क्रमांक एमएच-14 जीएच-8867) से जा रहे थे। तभी नायगांव घाट परिसर में सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में आशीष राख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय और संघर्ष नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार अनिकेत राख की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ पाटोदा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक तागड कर रहे हैं।

Created On :   9 Oct 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story