- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- व्यापारी को 37.81 लाख की चपत लगाने...
Beed News: व्यापारी को 37.81 लाख की चपत लगाने वाले ट्रक चालक व मालक के खिलाफ मामला दर्ज

Beed News सांगली ले जाए जाने वाले ट्रक से 37.81 लाख रुपये मूल्य की 30 टन हल्दी का कथित तौर पर गबन करने और झूठी शिकायत दर्ज कराने के आरोप में ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ अंबाजोगाई के ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रीतेश दुर्गाप्रसाद सोनी छत्रपति संभाजीनगर स्थित दुर्वा कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं और सांगली में हल्दी पीसकर बेचते हैं। 30 सितंबर, 2025 को उन्होंने राधा सर्वेश्वर कंपनी सोलापुर के माध्यम से 30 टन हल्दी खरीदी और स्टार एग्रो वेयरहाउस, लिम्बाला (एमआईडीसी, हिंगोली) से ट्रक क्रमांक एम एच 26 ए डी 2935 के माध्यम से सांगली तक परिवहन की व्यवस्था की। माल ट्रक मालिक नदीम खान मुजाहिद खान (निवासी अपना कॉर्नर, परभणी) और चालक सैयद अजगर सैयद सज्जन (निवासी दरगा रोड, परभणी) को सौंप दिया गया। हालांकि, सांगली पहुंचने से पहले नदीम ने सोनी को सूचित किया कि अंबाजोगाई के पास कलंब फाटा पर अज्ञात लोगों द्वारा ट्रक को लूटने की घटना हुई है। इसके बाद जब सोनी मौके पर पहुंचे तो ट्रक में केवल 30 बोरियां ही बची थीं।
हल्दी के 570 बैग गायब पाए गए। पुलिस ने ट्रक चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर चालक सैयद अजगर ने कबूल किया कि ट्रक किसी चोर ने नहीं चुराया था, बल्कि ट्रक मालिक नदीम खान ने ट्रक में भरी हल्दी को कहीं और ठिकाने लगाने की साजिश रची और पुलिस स्टेशन में झूठी शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस निरक्षक जगताप मामले की जाँच कर रही हैं।
Created On :   4 Oct 2025 6:09 PM IST