मानवता के खिलाफ अपराधों का मामला: पूर्व पीएम शेख हसीना के केस में 17 नवंबर को फैसला सुनाएगा आईसीटी बीडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल (ICT-BD) ने गुरुवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा वो बांग्लादेश की अपदस्य पीएम शेख हसीना के खिलाफ तीन जजों की पीठ एक केस में 17 नवंबर को फैसला सुनाएगी। आईसीटी बीडी ने कहा ये केस मानवता के खिलाफ अपराधों से जुड़ा हुआ है। अभियोजन पक्ष की तरफ से कोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हसीना और उनके सहयोगियों ने एजेंसियों ने विरोध प्रदर्शन को दबाने के उद्देश्य से कार्रवाई को अंजाम दिया था।
पिछले साल 2024 के जुलाई-अगस्त महीने में छात्रों द्वारा अवामी लीग की हसीना सरकार के खिलाफ शुरू किये गए विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई की। यूनाइटेड नेशंस की मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट में बताया गया कि इस सरकार की इस कार्रवाई में करीब 1400 लोग मारे गए। इस दौरान फायरिंग, हिरासत, जबरदस्ती गिरफ्तारी और अन्य गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के केस सामने आए।
स्पेशल कोर्ट ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कड़ी सुरक्षा के बीच फैसले की ये तारीख तय की है। मामला पिछले साल हुए छात्र-नेतृत्व वाले 'जुलाई विद्रोह' को दबाने से जुड़ा हुआ है। न्यायाधिकरण के प्रमुख जस्टिस मोहम्मद गोलाम मर्तुज़ा मजूमदार ने तारीख तय की, तब ममून कोर्ट में मौजूद थे।
यह भी पढ़े -तारिक खान बर्थडे जिनके 'क्या हुआ तेरा वादा' पर फिदा हुईं हसीनाएं, अब कहां है वो रॉकस्टार?
आपको बता दें तात्कालिक पीएम शेख हसीना और उनके गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल और उस टाइम के पुलिस प्रमुख चौधरी अब्दुल्ला अल-ममून पर केस चलाया गया था। कोर्ट ने हसीना और कमाल को गैरहाजिर यानि इन एब्सेंटिया रहते हुए दोषी माना है और कोर्ट ने इन दोंनो को फरार घोषित कर दिया है। जबकि पुलिस प्रमुख ममून ने न्यायालय के समक्ष अपनी भूमिका स्वीकार की और बाकी दोनों आरोपियों हसीना और कमाल की भूमिका के बारे में बताया।
Created On :   13 Nov 2025 3:09 PM IST













